तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने के बाद मोदी सरकार एक बार बजट के साथ पेश होने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। सातवीं बार वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाएगा। असल में 22 जुलाई से संसद सत्र शुरू हो रहा है जो 12 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र के दौरान 23 जुलाई को बजट पेश होगा और फिर उसके बाद आने वाले दिनों में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

बजट से किसे क्या उम्मीद?

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने एक्स पर इस बात की जानकारी है। उन्होंने लिखा कि भारत सरकार से सलाह लेने के बाज राष्ट्रपति ने दोनों ही सदनों को बजट सेशन के लिए 22 जुलाई से 12 अगस्त के लिए बुलाया है। यूनियन बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। अब इस बजट को लेकर आम आदमी को सबसे ज्यादा उम्मीदे हैं, मिडिल क्लास तो मानकर चल रहा है कि इस बार उसे टैक्स में राहत मिल सकती है।

मिडिल क्लास को लेकर बड़ा ऐलान?

असल में लोकसभा चुनाव के जो नतीजे आए हैं, उसने मोदी सरकार को चिंता में डाल दिया है। ऐसा ट्रेंड देखा गया है कि इस बार मिडिल क्लास का वोट भी पार्टी से छिटका है, वो कुछ नाराज दिखाई पड़ा है। ऐसे में खबरें हैं कि इस बार उस आम आदमी को टैक्स कटौती की राहत दी जा सकती है। इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बड़ी राहत मिल सकती है। इसके ऊपर इस बार हेल्थकेयर इंडस्ट्री लीडर्स को नीतियों में सुधार की उम्मीद है। इसके अलावा, हेल्थ इंडस्ट्री कई बड़ी स्कीमों के ऐलान और दवाओं के सस्ते होने की उम्मीद भी कर रही है।

बनने वाला है बड़ा रिकॉर्ड

वैसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए भी यह बजट खासर रहने वाला है। 23 जुलाई को बजट पेश करते ही वे अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लेंगी। वे लगातार सात बार बजट पेश करने वालीं पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। इससे पहले तक मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बार बजट पेश किया था।