पंजाब नेशनल बैंक में हुए हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ भारतीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दुबई में नीरव मोदी की 11 संपत्तियों को जब्त कर लिया है। इसकी कुल कीमत तकरीबन 56.8 करोड़ रुपये आंकी गई है। ईडी ने मनीलांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत यह कार्रवाई की है। जब्त संपत्तियों में नीरव मोदी की ग्रुप कंपनी फायरस्टार डायमंड एफजेडई की प्रॉपर्टी भी शामिल है। पीएनबी घोटाला सामने आने के पहले से ही नीरव मोदी देश से फरार है। नीरव और उसके मामा मेहुल चोकसी पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर हजारों करोड़ रुपये का लोन ले लिया। भांडा फूटने से पहले ही मामा-भांजा देश छोड़ दिया था।
पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ का घोटाला सामने आने से पहले ही नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भारत छोड़ चुके थे। मोदी-चोकसी ने मुंबई स्थित बैंक की शाखा के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज के जरिये पीएनबी को 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया था। बैंकिंग सेक्टर में इसे अब तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है। घोटाला उजागर होने के बाद सीबीआई के साथ ही ईडी ने भी जांच शुरू कर दी थी। इस बीच, चोकसी ने विदेशी नागरिकता भी हासिल कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीरव मोदी ने भी विदेशी नागरिकता हासिल करने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
ईडी ने पीएनबी को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर फरार हुए कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। इसके बावजूद मोदी की संपत्तियों को बेचकर घोटाले की रकम को रिकवर करना जांच एजेंसी के लिए आसान काम नहीं है। जांच एजेंसी सैकड़ों करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है। पीएनबी घोटाला सामने आने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कई बैंक घोटाले सामने आ चुके हैं। इसे लोन फर्जीवाड़े के जरिये ही अंजाम दिया गया।
Enforcement Directorate attaches 11 properties in Dubai of Nirav Modi and his group Company Firestar Diamond FZE having a market value of US$ 7.795 million equivalent to Rs 56.8 Crore, under PMLA pic.twitter.com/9G5m6hfEMG
— ANI (@ANI) November 6, 2018
पीएनबी घोटाला के उजागर होने के बाद इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि डावोस (स्विट्जरलैंड) में वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम के शिखर सम्मेलन में भारतीय व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल में नीरव मोदी भी शामिल थे। इस दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद विपक्ष पीएम मोदी के खिलाफ और हमलावर हो गई थी।