आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपने आधार को मजबूत बनाने का प्रयास करते हुए बुधवार को अपनी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति इकाई की शुरुआत की। उसका मकसद इस समुदाय के बीच अपनी पकड़ को मजबूत करना है जिसने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका निभाई थी।

पार्टी की इस इकाई की स्थापना के मौके पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति सहित सभी समुदाय की प्रगति के बिना देश और दिल्ली का विकास संभव नहीं है। इस मौके पर केजरीवाल ने पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में मिले समर्थन के लिए इस समुदाय का आभार व्यक्त किया। आप ने पिछले साल 12 आरक्षित सीटों में से नौ पर जीत हासिल की है।

केजरीवाल ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ दिखावे से देश स्वच्छ नहीं होगा, बल्कि इसके लिए सफाई के काम में लगे लोगों को बेहतर जिंदगी देनी होगी। कोंडली से आप के विधायक मनोज कुमार पार्टी की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति इकाई का नेतृत्व करेंगे।

भाजपा और बसपा के कई लोग भी बुधवार को आप में शामिल हुए।