कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी कोरोना वायरस के संकट के बीच नफरत का वायरस फैला रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। सोनिया गांधी के इस बयान पर एक टीवी चैनल में बहस के दौरान कांग्रेस नेता टीवी एंकर पर बिफर पड़े।
दरअसल, टीवी एंकर ने देश में कोरोना वायरस के चलते उपजे हालात पर दिए गए गुलाम नबी आजाद के बयान को लेकर सवाल कर रहे थे। एंकर ने कहा कि बिल गेट्स भक्त हो सकते हैं लेकिन क्या गुलाम नबी आजाद भी भक्त हैं क्या। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह बिफर पड़े।
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब विपक्ष देश को कोरोना वायरस को लेकर आगाह कर रहा था तो उपहास किया जा रहा था। अगर विपक्ष का बयान पहले ही मान लिया गया होता देश में हालात और बेहतर होते।
नफ़रत के वायरस पर छिड़ी ‘जंग’#AarPaar@AMISHDEVGAN @alok_ajay pic.twitter.com/jepKSJIs24
— News18 India (@News18India) April 23, 2020
कोरोना वायरस बस ट्रेन से नहीं आया हवाई जहाज से आया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश में जब कोरोना के एक भी मामले नहीं थे तब से ही एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही। सिंह ने कहा कि अगर ऐसा है तो कोरोना वायरस का संक्रमण कैसे फैला। इसका मतलब मोदी जी झूठ बोल रहे हैं।
इस पर एंकर ने गुलाम नबी आजाद का बयान पढ़ना शुरू किया तो अखिलेश प्रताप सिंह बिफर पड़े उन्होंने कहा कि कौन क्या कह रहा। हर कोई सपोर्ट कर रहा है। हर कोई मना रहा है कि अच्छा हो। उन्होंने आगे कहा कि हम भी सरकार की तारीफ कर रहे हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम कनसर्न ना गिनाएं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?