उत्तर प्रदेश के कैराना (शामली) में मुसलमानों के डर से हिंदुओं के पलायन के भाजपा के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं। शामली के भाजपा सांसद हुकुम सिंह द्वारा जारी की गई कथित रूप से पलायन करने वालों की लिस्ट में कई खामियां नजर आई हैं। इन खामियों की बात खुद हुकुम सिंह ने भी स्वीकार की है। लेकिन उनका कहना है कि लिस्ट में भले ही कुछ कमियां हों, लेकिन पलायन का उनका दावा सही है। 15 जून को उनकी अगुआई में एक जांच दल भी कैराना जाने वाला है। उनका कहना है कि उनके कार्यकर्ता हर एक घर जाकर सच्चाई का पता करेंगे। पुलिस का कहना है कि हुकुम सिंह अपनी बेटी को चुनाव जितवाना चाहते हैं और इसी मकसद से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करना चाह रहे हैं। सपा वा बाकी राजनीतिक दलों का भी कहना है कि भाजपा दंगे भड़का कर चुनावी फायदा लेना चाहती है। बहरहाल, इस मुद्दे पर अलग-अलग अखबार क्या कहते हैं, जानिए…




Read Also: मुसलमानों के डर से भागने वाले हिंदुओं की लिस्ट गलत साबित होने पर BJP MP ने कहा- चेक करूंगा

