Big News Today: आज की बड़ी खबरों में सबसे प्रमुख मुद्दा मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई का है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। वहीं, दूसरी तरफ पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम दोनों राज्य में 3 जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे। इनके अलावा इन मुद्दों पर भी रहेगी सभी नजरें…

मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। 3 मई को हुई पिछली सुनवाई में कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

एचडी रेवन्ना की जमानत याचिका पर स्पेशल कोर्ट में सुनवाई

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल की विक्टिम के अपहरण के आरोपी और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। मंगलवार को स्पेशल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई को बुधवार के लिए टाल दिया था। वहीं, मंगलवार शाम को रेवन्ना की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पीएम मोदी की तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रैली

लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान को धार देने के लिए नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं। वे दोनो राज्यों में तीन जनसभाएं और एक रोड शो करेंगे। पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम की बात करें तो मोदी सबसे पहले सुबह 9:30 बजे तेलंगाना के करीमनगर पहुंचेंगे। वे यहां के श्री राजा राजेश्वरी स्वामी मंदिर में पूजा करेंगे। इसके बाद 10 बजे करीमनगर में ही चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी वारंगल जिले में दोपहर 12 बजे दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की तीसरी रैली आंध्र प्रदेश के राजमपेट में दोपहर 3:45 बजे से शुरू होगी और आखिर में शाम को 7 बजे पीएम का विजयवाड़ा में रोड शो भी होगा।

बाड़मेर सीट के एक बूथ पर आज दोबारा हो रही वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के दूधवा खुर्द गांव में पोलिंग बूथ संख्या 50 पर आज फिर से वोटिंग हो रही है। वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।

एक नजर अन्य खबरों पर

अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता

अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके सुबह 4 बजकर 55 बजे महसूस किए गए।

तीसरे चरण का चुनाव संपन्न, 93 सीटों पर हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग पूरी हो गई है। 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर 61.45 फीसदी वोटिंग हुई है। बता दें कि अलगे चरण का मतदान 13 मई को होना है। संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…

हरियाणा में सियासी संकट, तीन विधायकों ने समर्थन वापस लिया

लोकसभा चुनाव के बीच चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर और पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने प्रदेश की बीजेपी से अपना समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दिया। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…

कुलगाम में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के रेडवानी पाइन इलाके में आतंकियों के साथ चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकवादियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें…