एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बीजेपी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चीन वापस क्यों नहीं जा रहा है। इस सवाल के दौरान एंकर ने उनके सवाल को काटते हुए कहा कि यह चीन को लेकर डिबेट थोड़ी है।
रोहन गुप्ता ने कहा कि बड़े दुख कि बात है कि ये ऐसी सरकार है छह साल से शासन में है। आप पीएम मोदी के 2014 के भाषण याद कीजिए, रोजगार, अच्छे दिन, 15 लाख और कई बातें थी। आज 6 साल बाद उनके प्रवक्ता को पीएम मोदी की बातें याद नहीं आ रही हैं क्योंकि उनको मालूम है कि वो शासन में पूरी तरह से विफल हैं। उनके इस बहस के दौरान पैनलिस्ट बीच में बोलने लगे इस पर रोहन गुप्ता ने कहा कि आप बीच में मत बोलिए मुझे बोलने दीजिए।
#आर_पार
कांग्रेस के रोहन गुप्ता ने क्या याद करने को कहा 6 साल के शासन पर BJP को- देखें आर पार की बहस में @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/D9Au6uQy3s— News18 India (@News18India) August 17, 2020
इस दौरान रोहन गुप्ता लगातार बीजेपी पर निशाना साधते रहे। उन्होंने कोरोना से लेकर चीन के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के समय ये लोग थाली पीट रहे थे क्या हुआ सरकार कोरोना को रोकने में असफल रही। उन्होंने कहा कि बताइए चाइना वापस क्यों नहीं जा रहा है? इस पर एंकर ने कहा कि डिबेट चाइना पर थोड़ी है। एंकर ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि बहस का मुद्दा फेसबुक और व्हॉट्सएप को लेकर बीजेपी पर लगा आरोपों को लेकर था।