एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन और कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी प्रवक्ता पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी तेल लेने चली जाएगी इस पर बीजेपी नेता भड़क उठे और उन्होंने कहा कि आपको अपनी पार्टी नहीं दिख रही है। कांग्रेस पिछले 10 सालों से तेल लेने जा रही है।
दरअसल, टीवी चैनल पर भारत और चीन के विवाद को लेकर बहस हो रही थी। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चीन का सहारा लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधती है। शहनवाज हुसैन ने कहा कि सीमा पर बातचीत हो रही है जीतू जी आप कांग्रेसी हैं साथ ही साथ आप भारतीय भी हैं। सेना अध्यक्ष पर भरोसा रखिए, रक्षा मंत्री पर भरोसा रखिए आप इस बात का जवाब नहीं दे रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी क्यों टूट रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आप कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी जाएगी तेल लेने। आपकी पूरी पार्टी पिछले 10 साल से तेल लेने जा रही है। आज कांग्रेस की हालत क्या हो गई है। आपको विपक्ष नेता के पद के लायक भी सीट नहीं आई। आपको चिंता नहीं होती आप युवा हैं। आप टैलेंटेड हैं। हम युवा हैं हमें अपने पार्टी की चिंता होती है। हम जीतकर आते हैं। आपके इतने बड़े साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़कर बीजेपी में आ गए। कल आप कांग्रेस से चले जाएं। इस पार्टी का क्या होगा।
#AarPaar@ShahnawazBJP : कांग्रेस पार्टी क्यों टूट रही हैं, इस पर जवाब नहीं दे रहे हैं. अपनी कमी छिपाने के लिए कांग्रेस चीन और पाकिस्तान की बात कर रही है.@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/ZkL3XxFkrA
— News18 India (@News18India) June 8, 2020
उनकी इस जवाब पर जीतू पटवारी ने कहा कि देश में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी आप चिंता ना करें। व्यक्ति कौन होगा इसकी चिंता ना करें विचार कांग्रेस का होगा मैं आपको यह वचन देता हूं।