कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की आगे की प्लानिंग क्या है इस मुद्दे पर एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान संबित पात्रा को कांग्रेस नेता ने डोरेमॉन भी कहा और बीच में ना बोलने को भी कहा। एंकर ने इस दौरान दोनों को चुप कराते हुए कहा कि मर्यादित डिबेट करिए।
दरअसल, एंकर अखिलेश प्रताप सिंह के सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का जवाब ले रहे थे। संबित पात्रा ने कहा कि मैं सुन रहा था इन्होंने (अखिलेश प्रताप सिंह) कहा कि क्या नांदेड वाले लोग इंसान नहीं है। क्या जमाती लोग इंसान नहीं हैं। आम मुस्लमानों के खिलाफ क्यों बोल रहे हैं। आगे पात्रा ने कहा कि निहंग ने पुलिसकर्मी का हाथ काटा तो पूरे सिख समुदाय ने उनके खिलाफ बोला। किसी ने निहंग का समर्थन नहीं किया। लेकिन यहां जमातियों को मुसलमानों के साथ एक्वेट किया जा रहा है। हमने मुसलमानों को नहीं जामतियों को बुरा कहा।
इस बीच बहस आगे बढ़ी और संबित पात्रा ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा। संबित पात्रा के सवाल का जवाब अखिलेश प्रताप सिंह दे ही रहे थे कि पात्रा बीच में बोल पड़े जिसके बाद। अखिलेश प्रताप ने कहा कि चुप हो जाओ किसी लायक नहीं हो तुम। लल्ला खामोश, डोरेमॉन की तरह मत करो।
अखिलेश प्रताप सिंह की बदजुबानी पर भड़के संबित पात्रा, दिया यह जवाब…
देखिए #AarPaar@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/AyscwQzl0D— News18 India (@News18India) May 5, 2020
मालूम हो कि देश कोरोना संक्रमण के कुल 46433 केस हो चुके हैं, जिनमें 32134 एक्टिव केस हैं। वहीं, 12727 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं। हालांकि, अबतक इस संक्रमण के कारण 1568 लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। अनुसार देश में 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 3900 नए केस सामने आए, जबकि रिकॉर्ड 195 लोगों की मौत हो गई।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।