न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान एंकर अमिश देवगन ने टीएमसी प्रवक्ता से कहा कि पहले चंडीपाठ, फिर मंदिर दर्शन, फिर हिंदू राग और अब सीएम ममता का पैर गाड़ी के नीचे आ गया है? इसका जवाब देते हुए डिबेट में टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि ये बहुत दुख की बात है कि बीजेपी प्रवक्ता ने पैर के ऊपर गाड़ी चढ़ने का मजाक उड़ाया। ममता बनर्जी पर हमला होना मजाक है क्या? पीएम मोदी पर हमला हुआ होता तो हम भी उसका खंडन करते। राजनीतिक झगड़े को निजी झगड़ा नहीं बनाएंगे। टीएमसी प्रवक्ता ने कहा कि अब बीजेपी वाले ऐसी राजनीति करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि सीएम की सुरक्षा में चूक हुई है। चुनाव आयोग सीएम की सुरक्षा को देख रहा है। एक महिला मुख्यमंत्री पर हमला होता है और उसका बीजेपी वाले मजाक उड़ा रहे हैं।

डिबेट में पैनलिस्ट संगीत रागी ने कहा कि यहां किसी को महिला या पुरुष मुख्यमंत्री के नाम से संबोधन करने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग सुरक्षा के मामले में दखल नहीं देता है। जब राजनीतिक हत्याएं होती थीं तब तो सीएम कुछ नहीं बोलती थीं। क्या ये सहानुभूति पाने के लिए तो नहीं है? कोई सीएम के पैर पर गाड़ी चढ़ाकर चला जाए ये कैसे हो सकता है? बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘चार-पांच लोगों’’ द्वारा कथित रूप से धक्का दिये जाने की वजह से उनके एक पैर में चोट लगी है।

घटना शाम सवा छह बजे उस वक्त घटी जब बनर्जी रियापारा इलाके में एक मंदिर में प्रार्थना के बाद बिरूलिया जाने वाली थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी कार के बाहर खड़ी थी जिसका दरवाजा खुला था। मैं वहां से मंदिर में प्रार्थना कर रही थी। कुछ लोग मेरी कार के पास आए और दरवाजे को धक्का दिया। कार का दरवाजा मेरे पैर में लग गया।’’

बनर्जी ने आरोप लगाया कि जब वह कार में सवार हो रही थीं तो चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गयी है।