कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। उन पर यह एक्शन पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने को लेकर हुआ है, जबकि बुधवार (20 अप्रैल, 2022) सुबह उनके आवास पर पुलिस का एक दस्ता पहुंचा। इस बीच, आप की पूर्व नेत्री अल्का लंबा ने भी दावा किया कि उनके घर पर पंजाब पुलिस की एक टीम आई।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पंजाब पुलिस ने इस साल की शुरुआत में सूबे के विधानसभा चुनाव के दौरान एक इंटरव्यू में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाने वाली उनकी विस्फोटक टिप्पणी के लिए विश्वास के खिलाफ कई आरोपों के तहत मामला दर्ज किया। कवि ने सीधे सीएम का नाम लिए बिना कहा था कि अरविंद केजरीवाल एक स्वतंत्र देश खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

पुलिस का एक दस्ता बुधवार सुबह कवि के आवास पर नोटिस पहुंचाने पहुंचा और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा। विपक्षी दलों ने पंजाब सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध के लिए पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए हमला किया।

उन्होंने इस बाबत कुछ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया था और कहा था- सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय, मेरी ओर से पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे।

पूरे मामले की वजह से ट्विटर पर एक वाकयुद्ध छिड़ गया। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कार्रवाई की निंदा की, जबकि आप नेताओं ने इसका बचाव किया। वहीं, दोपहर को अल्का लांबा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके घर भी पंजाब पुलिस पहुंची।

उधर, बीजेपी नेता सुभाष शर्मा ने कहा- यह तो कमाल ही है कि केजरीवाल अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले तजिंदर बग्गा, अब डॉ.कुमार विश्वास के घर पुलिस का जाना दर्शाता है कि भगवंत मान ने केजरीवाल के आगे पूरे घुटने टेक दिए हैं। पंजाब दा रब्ब राखा।