देश में कोरोना के मामले में एक बार फिर से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 700 से अधिक मामले सामने आए हैं तो वहीं 7 लोगों की मौत भी हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं।

कोरोना के कारण कर्नाटक में तीन लोगों की मौत

कोरोना के कारण कर्नाटक में तीन लोगों की मौत हुई है। जबकि छत्तीसगढ़ में दो, तमिलनाडु में एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के मरीजों की संख्या भी 100 से अधिक हो चुकी है। सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर जांच भी तेजी से शुरू कर दी है।

देश में आखिरी बार 18 मई को सबसे ज्यादा कोविड केस सामने आए थे, जिनकी संख्या 865 थी। पिछले सप्ताह 22 दिसंबर को कोविड के सबसे ज्यादा केस 752 दर्ज किए थे। केरल में नए वैरिएंट के 83 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं गुजरात से 34, गोवा से 18, कर्नाटक से 8, महाराष्ट्र से 7, राजस्थान से 5, तमिलनाडु से 4, तेलंगाना से 2 और दिल्ली से 1 केस है।

दिल्ली में कोरोना के 12 नए मरीजों की पुष्टि

दिल्ली में कोरोना के 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अभी दिल्ली में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 47 है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अभी कोविड से संक्रमित 9 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें से सबसे ज्यादा 3 मरीज एम्स में एडमिट हैं। होली फैमिली अस्पताल में एक मरीज का इलाज चल रहा है। इंदिरा गांधी हॉस्पिटल, राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट, बीएच सलवास हॉस्पिटल और मणिपाल में एक-एक मरीज एडमिट हैं।

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है, जिसके तहत अब खांसी, बुखार और सांस के रोगियों को कोविड जांच करानी होगी। नई गाइडलाइन के अनुसार कोविड के खतरे को देखते हुए भीड़ वाली जगहों पर कोरोना के प्रोटोकाल का पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि खांसी जुकाम होने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएं। भीड़ वाले इलाकों से भी बचकर रहें और मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।