टीएमसी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी से बीजेपी में जाकर धुरविरोधी बन चुके सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जबरदस्त हमला बोला है। अधिकारी ने कहा कि अभिषेक बनर्जी को सीएम ममता उन नेताओं पर थोपना चाहती हैं जिन्होंने पार्टी को खड़ा किया है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ’11 साल बाद दिल्ली से एक लड़का आकर हमारा नेतृत्व करने लगता है।’ सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि अभिषेक बनर्जी का टीएमसी के लिए कोई योगदान नहीं है। फिर भी उन्हें कई बड़े नेताओं से ऊपर तवज्जो दी जा रही है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि मैंने बीजेपी की विचारधारा और टीएमसी के भ्रष्ट सिस्टम को देखते हुए टीएमसी छोड़ी थी। जब सुवेंदु अधिकारी से पूछा गया कि क्या आपको डिप्टी सीएम बना देते तो आप टीएमसी में रह जाते? इसका जवाब देते हुए अधिकारी ने कहा कि मेरे पास पहले से ही कई मंत्रालय थे। डिप्टी सीएम का पद मेरे लिए मायने नहीं रखता। सुवेंदु अधिकारी ने जय श्री राम के नारे पर कहा कि इस नारे को तो सीएम ममता ने इतनी अहमियत दिलाई है। सीएम को कलमा पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन जय श्री राम बोलने से दिक्कत है। जय श्री राम राम राज्य का नारा है। बीजेपी सत्ता में आएगी तो बंगाल में राम राज्य लाने की कोशिश करेगी।
#EXCLUSIVE| @SuvenduWB ने क्यों छोड़ी TMC? जानिए खुद उन्हीं से @rahulkanwal#Khabardar #WestBengalPolls pic.twitter.com/V4ZdjE54Pi
— AajTak (@aajtak) March 29, 2021
सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल पुलिस के रवैए पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी सीएम ममता बनर्जी के इशारे पर चुनाव को प्रभावित करने की भी कोशिश कर रहे हैं।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बीजेपी और टीएमसी में बहुत फर्क है। पीएम मोदी और ममता बनर्जी की तुलना नहीं की जा सकती है।
मालूम हो कि पिछले साल सुवेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से टिकट दिया है। अधिकारी ने भी दावा किया है कि वे सीएम को 50 हजार वोटों से शिकस्त देंगे।
बता दें कि बंगाल इस समय एक निर्णायक चुनाव का गवाह बन रहा है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। राज्य में कुल आठ चरणों में मतदान होगा। नतीजों की घोषणा 2 मई को की जाएगी।