पटना: भाजपा के महिला मोर्चा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली देने के खिलाफ चार सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार महिला मोर्चा को सम्बोधित करते हुए उनकी माँ को गाली देने क बिहार की माँ-बहन-बेटी और छठी माई का अपमान बताया। पीएम मोदी ने कांग्रेस एवं राजद से इसके लिए छठी माई से माफी माँगने की माँग की।
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बिहार बंद के आह्वान में भाजपा एवं एनडीए के सभी संगठन शामिल रहेंगे। बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि चार सितंबर को बिहार बंद किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार यह बंद सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक के लिए होगा।
कांग्रेस-राजद महागठबंधन के दरभंगा में आयोजित एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद नौशाद ने कहा कि अपशब्दों का प्रयोग करने वाला व्यक्ति कांग्रेस का नहीं था।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगभग 20 लाख महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। इन अपशब्दों ने न केवल मेरी मां का, बल्कि भारत की हर मां और बहन का अपमान किया है। मुझे पता है कि यह सुनकर आपको भी उतना ही दुख हुआ होगा जितना मुझे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी ने उन्हें और उनके भाई-बहनों का पालन-पोषण करने के लिए गरीबी से संघर्ष किया। उन्होंने कहा, “मां बीमार रहती थीं, लेकिन वह काम करती रहीं। वह हमारे लिए कपड़े सिलवाने के लिए एक-एक पैसा बचाती थीं। हमारे देश में ऐसी करोड़ों मांएं हैं। मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊंचा है। आप सभी जानते हैं कि मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं। कुछ समय पहले 100 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद उन्होंने हम सबको छोड़ दिया। मेरी मां, जिनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, उन्हें राजद-कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियां दी गईं। यह बेहद दुखद, पीड़ादायक और व्यथित करने वाला है।”
‘ये गालियां मेरी मां का नहीं, हर मां का अपमान’, पीएम मोदी हुए भावुक
गालियां सिर्फ़ मेरी मां के लिए नहीं, बल्कि करोड़ों माताओं और बहनों के लिए थीं- पीएम
पीएम मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस-राजद के मंच पर इस्तेमाल की गई गालियां सिर्फ़ मेरी मां के लिए नहीं, बल्कि करोड़ों माताओं और बहनों के लिए थीं। राजघरानों में जन्मे राजकुमार एक वंचित मां की पीड़ा और उसके बेटे के संघर्ष को नहीं समझेंगे। ये लोग सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। वे मानते हैं कि बिहार की सत्ता उनके परिवारों की है। लेकिन आपने एक वंचित मां के बेटे को आशीर्वाद दिया और उसे प्रधानसेवक बना दिया। नामदार (एक मुहावरा जिसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री विपक्ष में राजनीतिक वंशवाद पर निशाना साधने के लिए करते हैं) इसे पचा नहीं सकते।”
दरभंगा रैली में दिया गया आपत्तिजनक बयान
बता दें कि कांग्रेस के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देने की घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर हुई थी। बाद में आयोजनकर्ता मोहम्मद नौशाद ने सफाई दी कि अभद्र टिप्पणी एक बाहरी शख्स ने की थी।