पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है। वहीं पंजाब पुलिस पर आरोप लगा है कि उसने एसपीजी की ब्लू बुक का पालन नहीं किया। बता दें कि आज भले ही एसपीजी ब्लू बुक का पालन ना करने की चर्चा हो लेकिन इससे पहले खुद पीएम मोदी भी एसपीजी की रूल बुक के खिलाफ जा चुके हैं।

सिंगल ईंजन वाले सी प्लेन की सवारी: बात 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव की है। पीएम मोदी चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार करने अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने एसपीजी की ब्लू बुक के खिलाफ जाकर सिंगल ईंजन वाले सी प्लेन की सवारी की थी। बता दें कि यह यात्रा उन्होंने साबरमती नदी से उत्तरी गुजरात के धरोई बांध तक की थी।

इस दौरान जहां पीएम मोदी यात्रा का आनंद ले रहे थे वहीं उनकी सुरक्षा में लगे एसपीजी अधिकारियों के चेहरे पर परेशानी के भाव थे। उन्हें उनकी यात्रा से जुड़े जोखिमों को लेकर चिंता थी। क्योंकि सिंगल ईंजन वाला सी प्लेन पीएम की सुरक्षा के मानकों के अनुरूप नहीं था।

डीजीसीए की गाइडलाइन: बता दें कि पीएम मोदी ने न सिर्फ एसपीजी के नियमों के खिलाफ यात्रा की बल्कि नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) के दिशानिर्देशों को भी नजरअंदाज किया। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि मंत्रियों, एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को केवल उन विमानों में उड़ान भरनी चाहिए जो संचालन के मानकों को पूरा करते हैं।

सुरक्षा दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऐसी उड़ानों के लिए अच्छी परिचालन क्षमता के साथ मानक अनुरूप विशेषताओं से युक्त दोहरे इंजन वाले विमानों का उपयोग किया जाना चाहिए। लेकिन उस दौरान पीएम मोदी ने जिस प्लेन की सवारी की वो डीजीसीए के नियमों के अनुरूप नहीं थी।

क्या है ब्लू बुक: बता दें कि पीएम के किसी भी दौरे से पहले सुरक्षा की योजना बनाना उनके सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का हिस्सा होता है। सुरक्षा में केंद्रीय एजेंसियां ​​और जिस राज्य में दौरा होता है, वहां की पुलिस बल शामिल होती है। इसको लेकर विशेष सुरक्षा दल(एसपीजी) की ब्लू बुक में व्यापक दिशा-निर्देश निर्धारित होते हैं। इस बुक में वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर फॉलो किए जाने वाले नियमों की जानकारी लिखी होती है। इसी के हिसाब में पीएम की सुरक्षा रचना होती है।