उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजों से भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित है। इन राज्यों के नतीजे का साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। इसका कारण है कि इन राज्यों 102 लोकसभा की सीट आती हैं। केंद्र में भाजपा को 300 के पार पहुंचने में इनकी काफी अहम भूमिका है। ऐसे में अब सवाल है कि भाजपा के खिलाफ विपक्ष का विकल्प क्या है? इस मुद्दे को लेकर न्यूज 24 पर एक डिबेट शो के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शरद पवार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ेंगे। विपक्ष के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई बड़ा चेहरा नहीं है, लेकिन 24 में बगैर फेस के भी जीत दर्ज की जा सकती है।

न्यूज 24 के राष्ट्र की बात शो के दौरान एंकर मानक गुप्ता ने एनसीपी के प्रवक्ता बृजमोहन से सवाल किया शरद पवार ने मोदी के खिलाफ चेहरा बनने से इनकार क्यों कर दिया? क्या आती हुई हार दिखाई दे रही थी? या उन्हें लगा कोई सपोर्ट नहीं करेगा। इसका जवाब देते हुए एनसीसी प्रवक्ता ने कहा, ” दोनों बातें नहीं हैं मानक जी। उन्होंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं विपक्ष के उन सारे प्रयास के साथ हूं और मैं उसको कॉर्डिनेट करना चाहता हूं, जो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना चाहते हैं।”

बृजमोहन ने आगे कहा, ” जहां तक चेहरे की बात है तो जिनके पास संख्या ज्यादा होगी, जिनके पास राजनीतिक शक्ति ज्यादा होगी, निश्चित रूप से वो चाहेंगे की चेहरा उनकी पार्टी का हो। ऐसे हालात में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरे भारत में चुनाव तो लड़ती नहीं है। हमारे पास उतनी संख्या भी नहीं है। उनकी सोच काफी टेक्टिकल है। वे गंभीर किस्म के राजनेता हैं। उन्होंने कभी भी हवा बाजी की बात नहीं की है और न इसे पसंद करते हैं।”

बृजमोहन ने यह भी कहा, “आदरणीय पवार साहब ने स्पष्ट रूप से अपनी बात देश के सामने रखी है। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वो भाजपा के खिलाफ संघर्ष से पीछे हट रहे हैं। वो उसमें कंधे से कंधा मिलाकर साथियों के साथ काम करना चाहते हैं।” इसके बाद एंकर ने सवाल किया, ” बृजमोहन जी मुझे बताइए न 24 को लेकर विपक्ष की क्या तैयारी हो रही है? आप लोग बार-बार कहते हैं महंगाई है, बेरोजगारी है। इतने बड़े बड़े मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी की तैयारी अभी से शुरू है अगले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए भी, लेकिन विपक्ष की कोई तैयारी नहीं दिख रही। हौसले लगता है एकदम पस्त है। “

इसका जवाब देते हुए एनसीपी प्रवक्ता ने कहा, ” हौसले पस्त नहीं हैं। ये बात सच है कि भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान नेतृत्व और राजनीतिक संगठन के खिलाफ तैयारी के लिए विपक्ष से बहुत मेहनत करनी होगी। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी जैसा एक बेहतर वक्ता के मुकाबले के लिए बात करने के लिए हकीकत में आकर बात करनी होगी।” एंकर ने फिर सवाल किया कि विपक्ष के पास नरेंद्र मोदी जैसा है कोई चेहरा?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ” देखिए इस मामले में अभी कुछ ठीक नहीं होगा। पर हमको विसडम ऑफ क्राउड के ऊपर जाना होगा। देखिए यूपी चुनाव में किस तरह का माहौल था, लेकिन जनता ने भाजपा को आर्शीवाद दिया। चीजें दिखती कुछ हैं और ग्राउंड की हकीकत सामने आती है तो परिणाम कुछ और होता है, तो मैं नहीं मानता की 2024 का चुनाव बीजेपी के लिए एकतरफा होगा। ”