Maharashtra Government Formation, Maharashtra Floor Test: मुंबई स्थित होटल रेनसां में एनसीपी नेताओं ने सादी वर्दी में तैनात एक पुलिस अफसर को पकड़ लिया। इसके बाद पार्टी के नेता भड़क गए और उन्होंने आरोप लगाया कि यह अफसर बीजेपी के लिए हमारी जासूसी कर रहा है। साथ ही, महत्वपूर्ण सूचनाएं भी साझा कर रहा है। पार्टी के सूत्रों का मानना है, ‘एनसीपी विधायकों को दूसरे होटल में शिफ्ट करने की वजह से बीजेपी ने यह कदम उठाया।’ वहीं, एनसीपी विधायक जितेंद्र अहवाद ने दावा किया कि पुलिस इस तरह का कदम खुद तब तक नहीं उठाती है, जब तक सरकार में मौजूद लोगों से उसे निर्देश नहीं मिलें।
पूर्व सीएम ने भी लगाया आरोप: गौरतलब है कि कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चह्वाण बीजेपी पर अपनी पार्टी के विधायकों से संपर्क करने का आरोप लगा चुके हैं। बता दें कि अशोक चह्वाण ने रविवार (24 नवंबर) को आरोप लगाया कि जिन होटल में उनके नेता ठहरे हुए हैं, वहां बीजेपी नेताओं ने कमरे बुक कराए हैं और पार्टी के विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
Hindi News Today, 25 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस नेता पर विधायकों को तोड़ने की जिम्मेदारी?: अटकलें लगाई जा रही हैं कि विधायकों को बीजेपी के पाले में लाने का काम वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल को सौंपा गया है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राधाकृष्ण कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इनके अलावा सेना छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद नारायण राणे का नाम भी लिया जा रहा है। नारायण पहले कांग्रेस में थे। इसके अलावा विधायकों को तोड़ने का आरोप एनसीपी से बीजेपी में गए विधायकों गणेश नायक व बबनराव पचपुटे पर भी है।
विखे पाटिल ने दिया यह जवाब: विधायकों को तोड़ने को लेकर राधाकृष्ण विखे पाटिल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। वहीं, अशोक चह्वाण का आरोप है कि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने उन्हें बीजेपी के कदम के बारे में जानकारी दी थी।

