कांग्रेस नेता राहुल गांधी सावरकर वाले बयान को लेकर विपक्ष के निशाने पर हैं। अब राहुल गांधी को इस बयान को लेकर सहयोगी पार्टियां बचाव में आ गई हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजवाल उनके बचाव में उतर गए हैं। राहुल गांधी के बयान को लेकर भुजबल ने कहा कि ,” बड़ी हस्तियों की जब बात होती है तो उनके सभी विचारों से हर कोई सहमत नहीं हो सकता। सावरकर को लेकर राहुल जी के अपने विचार हैं।”
बीजेपी से सवाल करते हुए भुजबल ने कहा कि क्या बीजेपी भी सावरकर के सभी बयानों पर सहमत है? सावरकर ने कहा था कि गाय ‘मां’ नहीं है लेकिन बीजेपी तो गाय को ‘मां’ मानती है। क्या बीजेपी सावरकर का विचार मानेगी? सावरकर के विचार ज्ञानवादी था। बीजेपी उनके सभी विचार नहीं मान सकती।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम कहते हैं, मेक इन इंडिया लेकिन सुबह अखबार में जहां देखिए रेप की घटनाओं के समाचार होते हैं। अब मेक इन इंडिया नहीं ‘रेप इन इंडिया’ चल रहा है। इस बयान पर बीजेपी के कई नेता राहुल से माफी की मांग कर चुके हैं। लेकिन राहुल गांधी ने कांग्रेस की एक रैली में कहा कि मैं माफी नहीं मांगने वाला। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है।
माफी मांगने के मांग पर राहुल गांधी ने कहा था कि, ” मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। मर जाऊंगा मगर माफी नहीं मांगूंगा और न कोई कांग्रेस वाला माफी मांगेगा।”

