Jammu and Kashmir, Srinagar Attack Updates:  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिलने की संभावना जताई है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन 288 सदस्यीय विधानसभा में 221 सीटें जीतने के कांग्रेस के रिकार्ड को तोड़ देगा। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने एक बार राज्य के चुनाव में 221 सीटें जीती थी, लेकिन भाजपा-शिवसेना गठबंधन रिकार्ड ध्वस्त कर देगा और हमें ऐतिहासिक जीत मिलेगी।’

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किसी के प्रति कोई घृणा न होने पर जोर देते हुए शनिवार (12 अक्टूबर) को कहा कि संघ का उद्देश्य भारत में परिवर्तन तथा उसे बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के वास्ते देश में पूरे समाज को संगठित करना है, न कि केवल हिंदू समुदाय को। आरएसएस की शीर्ष निर्णय निर्धारण संस्था अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के मद्देनजर यहां बुद्धिजीवियों की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करना आवश्यक है और सभी वर्गों को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा आरएसएस इस दिशा में काम कर रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (12 अक्टूबर) को कहा कि जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित अनुच्छेद 370 को हटाने से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पाकिस्तान परेशान हैं। हाल के समय में हरियाणा की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान आदित्यनाथ ने हिसार, भिवानी, बादली और झज्जर में रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस और उसके पूर्व प्रमुख गांधी को निशाना बनाया। बता दें कि राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है।

Live Blog

06:30 (IST)13 Oct 2019
छत्तीसगढ़ में नक्सिलयों ने दो सरकारी अधिकारियों समेत तीन का किया अपहरण

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से नक्सलियों ने दो सरकारी अधिकारियों तथा सड़क निर्माण से जुड़े ठेकेदार के एक कर्मचारी का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने शनिवार (12 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों का अपहरण शुक्रवार (11 अक्टूबर) की शाम चार बजे के करीब पटोली गांव से किया गया । इस गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था ।

06:12 (IST)13 Oct 2019
सदन की कार्यवाही के कवरेज से मीडिया को रोकने का फैसला लोकतंत्र के लिए घातक: सिद्धरमैया

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने सदन की कार्रवाई की कवरेज से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरामैन को रोकने के विधानसभाध्यक्ष विश्वेश्वरैया हेगड़े कागेरी के निर्णय पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए घातक है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि सदन के भीतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरे की मौजूदगी पारर्दिशता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुद्दे पर विधानसभाध्यक्ष से चर्चा कर समाधान निकालने का अनुरोध किया।

05:47 (IST)13 Oct 2019
पवार ने 10 रुपए में भोजन के वादे को लेकर शिवसेना का मजाक उड़ाया

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने दस रुपए में भोजन उपलब्ध कराने के चुनावी वादे को लेकर शिवसेना का मजाक उड़ाते हुए शनिवार (12 अक्टूबर) को याद दिलाया कि पूर्व में ‘झुणका भाकर’ केन्द्र शुरू किए गए थे जो बाद में लुप्त हो गए। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना ने गरीब लोगों को 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का वादा किया है।

05:31 (IST)13 Oct 2019
सम-विषम योजना में महिलाओं को छूट दी जायेगी: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (12 अक्टूबर) को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चार नवंबर से शुरू हो रही सम-विषम योजना में महिलाओं को छूट दी जाएगी। यह योजना 15 नवम्बर तक चलेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तीसरी बार लागू की जा रही योजना में निजी सीएनजी वाहनों को इस बार छूट नहीं दी जाएगी। हालांकि पिछली दो बार सीएनजी गाड़ियों को छूट दी गई थी।

04:55 (IST)13 Oct 2019
हनुमान प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित एक आश्रम में भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में शनिवार (12 अक्टूबर) को मध्य प्रदेश के निवासी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दीपक कुमार नामक व्यक्ति मध्यप्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला है लेकिन वह बीते कुछ दिनों से पौनी इलाके में रह रहा था। मूर्ति को कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने का उसका मकसद तत्काल पता नहीं चल सका। 

04:35 (IST)13 Oct 2019
फिल्मों का झांसा देकर वेश्यावृत्ति कराने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने एक व्यक्ति को दो महिला मॉडलों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर वेश्यावृत्ति की तरफ धकेलने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बताया कि आरोपी खुद को निर्देशक बताकर फिल्मों में काम दिलवाने का झांसा देता था। आरोपी सहवान अली उर्फ मन्नू चनई कविराज (45) को गोरेगांव स्थित आरे कॉलोनी के एक आलीशान होटल में छापा मारकर शुक्रवार (11 अक्टूबर) की रात को गिरफ्तार किया गया। 

04:08 (IST)13 Oct 2019
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम में आधे से ज्यादा बिना बिके फ्लैट सस्ते मकानों की श्रेणी में: रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में बिना बिके मकानों में आधे से ज्यादा ऐसे हैं जो कि सस्ते मकानों की श्रेणी में आते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन क्षेत्रों में जुलाई अंत में कुल 1.09 लाख मकान बिके नहीं थे। इनमें से 54 प्रतिशत फ्लैट ऐसे थे जिनका दाम 45 लाख रुपए और इससे कम है।

03:42 (IST)13 Oct 2019
तालाब में नहाने गए तीन बच्चों सहित चार की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश में गुना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर आरोन थाने के तहत आने वाले खेरखेड़ी गांव में अपने घर के पास में बने तालाब में नहाने गए तीन बच्चों सहित चार लोगों की शनिवार (12 अक्टूबर) को डूबने से मौत हो गई। गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि ग्राम खेरखेड़ी के तालाब में प्रजापति समाज के तीन बच्चे बिट्टू (9), अंकित (10) और करण (8) नहाने के लिए गए हुए थे। नहाते हुए तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

03:23 (IST)13 Oct 2019
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 22 आवासीय समितियों ने मतदान के बहिष्कार का किया फैसला

मुंबई के उपनगर चेंबुर में 22 आवासीय समितियों के निवासियों की शिकायत है कि एक भवन निर्माता वर्षों से उनके भवनों के पुर्निवकास का काम पूरा नहीं कर रहा है। जिसे लेकर उन्होंने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। 'सुभाष नगर को-ऑपरेटिव हाउसिंग यूनियन' ने हाल ही में हुई अपनी आम बैठक में फैसला किया कि इन सोसाइटियों के 465 परिवार मतदान नहीं करेंगे। 

02:55 (IST)13 Oct 2019
बापू के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर गांधी मंडेला फाउंडेशन ने पुरस्कार घोषणा की

महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर गांधी मंडेला फाउंडेशन ने शांति, सामाजिक कल्याण, पर्यावरण, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में पुरस्कार की घोषणा की है। फाउंडेशन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सत्य, अहिंसा दुनिया को महात्मा गांधी की अप्रतीम देन है।  उनके150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर शांति, सामाजिक कल्याण, पर्यावरण, शिक्षा, खेल, नवोन्मेष के क्षेत्र में पुरस्कार प्रदान करेंगे ।

02:37 (IST)13 Oct 2019
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल भाजपा ने राज्य में हाल ही में की गईं अपने कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के खिलाफ शनिवार (12 अक्टूबर) को यहां धरना दिया। भगवा पार्टी ने दावा किया बीते एक सप्ताह के भीतर बंगाल में उसके आठ कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। इनमें मुर्शिदाबाद के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या शामिल नहीं है।

02:23 (IST)13 Oct 2019
गंगा संरक्षण के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालों के लिए आईआईटी रूड़की की पुरस्कार की घोषणा

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की ने गंगा संरक्षण के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार देने की शनिवार (12 अक्टूबर) को घोषणा की। इसके तहत तीन लाख रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। आईआईटी रूड़की के निदेशक ए के चतुर्वेदी ने यहां कहा कि संस्थान ने तीन नया पुरस्कार देने का निर्णय किया है जिसमें गंगा संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वालों, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को सम्मानित करने के साथ जाने माने शिक्षाविद ओ पी जैन के सम्मान में ढांचागत इंजीनियरिंग का पुरस्कार शामिल है।

02:01 (IST)13 Oct 2019
राष्ट्रपति कोविंद गुजरात पहुंचे, प्रधानमंत्री मोदी की मां से मिलेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर शनिवार (12 अक्टूबर) को गुजरात पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान वह रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन से उनके गांधीनगर आवास पर मुलाकात करेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत और कैबिनेट मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सविता की अगवानी की। बाद में राज्यपाल देवव्रत ने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का राजभवन में स्वागत किया जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।

01:45 (IST)13 Oct 2019
सीएम रघुवर दासः 5 साल के बीजेपी के कार्यकाल में 5 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 67 वर्षों में राज्य में जहां केवल तीन मेडिकल कॉलेज बने वहीं भाजपा सरकार के दौरान पांच साल में पांच मेडिकल कॉलेजों का निर्माण प्रारंभ हुआ। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरायकेला-खरसावां स्थित राजनगर में र्निसंग कौशल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में यह दावा किया ।

01:28 (IST)13 Oct 2019
दिल्ली की हवा लगातार तीसरे दिन खराब श्रेणी में

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता शनिवार (12अक्टूबर) को लगातार तीसरे दिन ‘खराब’ श्रेणी में रही। बता दें कि हवा के और खराब होने की आशंका है। हालंकि विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति पिछले कुछ सालों के मुकाबले इन दिनों बेहतर है। केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 221 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है।

01:03 (IST)13 Oct 2019
हाथ में सांप लेकर गरबा करने के आरोप में दो महिलाएं व एक युवती गिरफ्तार

गुजरात के जूनागढ़ जिले में दो महिलाओं और एक युवती को हाथ में सांप लेकर गरबा नृत्य करने के आरोप में दो अन्य व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बताया कि इस नृत्य का एक वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की गयी है। अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपियों को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत गुरुवार (10 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया गया।

00:40 (IST)13 Oct 2019
विवाहिता ने नौ लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज करवाया

राजस्थान में चुरू जिले के महिला थाने में 35 वर्षीय विवाहिता ने नौ लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज करवाया है। चुरू के पुलिस उपाधीक्षक सुखवेन्द्र पाल सिंह ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार नौ नामजद आरोपियों ने दो साल पहले उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अलग-अलग स्थानों पर उससे गैंग रेप किया और इस घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया।

00:19 (IST)13 Oct 2019
पीएम मोदी आठ नवंबर को करतारपुर गलियारे का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान में स्थित श्री करतारपुर साहिब को जाने वाले करतारपुर गलियारे का आठ नवंबर को उद्घाटन करेंगे। बादल ने बताया कि मोदी भारत की तरफ समन्वित जांच चौकी का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘ गुरुनानक देव जी की मेहर से श्री करतारपुर साहिब में ‘खुला दर्शन दीदार’ की सिख पंथ की अरदास अंतत: सच्चाई बन रही है। आठ नवंबर को इतिहास बनेगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करतारपुर गलियारे (आईसीपी) का उद्घाटन करेंगे।’

00:05 (IST)13 Oct 2019
भाजपा ने अखिलेश के आरोपों को राजनीतिक हताशा का परिणाम बताया

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगाए आरोपों को ‘तथ्यहीन’ करार देते हुए शनिवार (12अक्टूबर) को कहा कि उनका बयान राजनीतिक हताशा का परिणाम है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, ‘अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश सरकार पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन हैं तथा यह उनकी राजनीतिक हताशा का परिणाम है।’ श्रीवास्तव ने अखिलेश के आरोपों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की टिप्पणी उनकी राजनैतिक कुंठा को दर्शाती है।

23:42 (IST)12 Oct 2019
जम्मू कश्मीर में शुद्ध महादेव, मानतलाई को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित: भाजपा

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार (12 अक्टूबर) को कहा कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में मंदिरों और धार्मिक स्थल के लिए प्रसिद्ध शुद्ध महादेव और मानतलाई के विकास पर केंद्र 84 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत हिमालय र्सिकट के अंतर्गत शुद्ध महादेव-पटनीटॉप में पर्यटन सुविधाओं के एकीकृत विकास को मंजूरी दी है ।

23:21 (IST)12 Oct 2019
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल भाजपा ने राज्य में हाल ही में की गईं अपने कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के खिलाफ शनिवार (12 अक्टूबर) को धरना दिया। भगवा पार्टी ने दावा किया बीते एक सप्ताह के भीतर बंगाल में उसके आठ कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। इनमें मुर्शिदाबाद के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या शामिल नहीं है।

23:08 (IST)12 Oct 2019
नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में एक व्यक्ति की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। नक्सलियों ने उस पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया था। एक अधिकारी ने शनिवार (12 अक्टूबर)  को बताया कि पार्के कृस्तैया का शव शनिवार सुबह तर्लागुदा पुलिस थाना क्षेत्र में दुधखेड़ा-नयापारा गांव के समीप एक सड़क किनारे पाया गया। मौके से मिले एक पर्चे में बताया गया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) की मद्देड इलाके की समिति ने यह हत्या की क्योंकि कृस्तैया पुलिस की मदद कर रहा था।

22:14 (IST)12 Oct 2019
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने किसानों की आत्महत्या को शरद पवार का पाप बताया

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शनिवार (12 अक्टूबर) को राकांपा प्रमुख और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और उनकी नीतियों को राज्य में किसानों की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने विदर्भ क्षेत्र में अकोला जिले के अकोट तहसील में एक रैली में आरोप लगाया, ‘किसानों की आत्महत्या शरद पवार और महाराष्ट्र में उनकी सरकार का पाप है। यह उन्हीं के शासनकाल मे शुरू हुआ और उसी दौरान उसमें तेजी आई।’

17:10 (IST)12 Oct 2019
झाबुआ विस उपचुनाव: कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद

मध्य प्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और भाजपा के युवा प्रत्याशी भानू भूरिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

16:41 (IST)12 Oct 2019
गुजरात में कार की ट्रक से टक्कर में चार की मौत

गुजरात के अहमदाबाद जिले के तगाड़ी गाँव के पास शनिवार तड़के एक खड़े ट्रक में कार के टकराने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

16:17 (IST)12 Oct 2019
5 पाकिस्तान नावों को किया गया जब्त

गुजरात में बीएसएफ ने 5 पाकिस्तान नावों को जब्त किया है।  हरमी नाला क्षेत्र में एक विशेष ऑपरेशन के दौरान मछली पकड़ने वाली नाव संदिग्ध दिखने पर हुई कार्रवाई। क्षेत्र का गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है। अब तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ।



16:06 (IST)12 Oct 2019
ग्रेनेड हमले के बाद पुलिस का बयान

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि 5 नागरिक घायल हो गए, स्थिति सामान्य है। तलाशी अभियान जारी है।

15:41 (IST)12 Oct 2019
श्रीनगर में ग्रेनेड अटैक

जम्मू और कश्मीर: श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर ग्रेनेड हमले के बाद तलाशी अभियान जारी है। सेना ने इलाके को घेर लिया है।

15:20 (IST)12 Oct 2019
सिमी कार्यकर्ता हैदराबाद से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निवासी, सिमी के एक कथित कार्यकर्ता को राज्य की एटीएस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बोधगया और पटना बम विस्फोट के आरोपी इस कार्यकर्ता को पुलिस रायपुर ले आई है।

15:00 (IST)12 Oct 2019
अलका लांबा कांग्रेस में शामिल



चांदनी चौक से चुनी गई थी AAP विधायक आज पीसी चाको की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गईं हैं।

13:59 (IST)12 Oct 2019
कश्मीर में सोमवार को सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल हो जाएंगी : सरकारी प्रवक्ता

कश्मीर घाटी में लगातार 69 दिन से लगी पाबंदियों में बड़ी ढील देते हुए जम्मू्-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार से सभी पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं बहाल करने की शनिवार को घोषणा की।

13:57 (IST)12 Oct 2019
नेपाल रवाना हुए जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एयर चाइना के विमान से नेपाल के लिए रवाना। इससे पहले वो 2 दिन की भारत यात्रा पर थे।

13:29 (IST)12 Oct 2019
फडणवीस ने पीएमसी खाताधारकों से कहा, मुद्दा प्रधामंत्री के समक्ष उठाऊंगा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों से कहा कि वह 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

13:28 (IST)12 Oct 2019
ट्रक से कुचल कर नाबालिग छात्रा की मौत, भीड़ ने लगाई आग

फतेहपुर जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग छात्रा की ट्रक से कुचल कर मौत होने के बाद आक्रोशित भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी।

13:04 (IST)12 Oct 2019
मीटिंग के बाद होटल से बाहर निकले जिनपिंग

तमिलनाडु: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के कोवलम में कोव होटल से रवाना हुए।

13:00 (IST)12 Oct 2019
घाघरा नदी में नाव पलटने के बाद 14 मजदूर बचाये गये, चार लापता

संत कबीरनगर जिले के धनघटा इलाके के छपरा पूर्वी गांव में शनिवार को सुबह घाघरा नदी में एक नाव डूबने से उसमें सवार चार लोग लापता हो गये ।

12:33 (IST)12 Oct 2019
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, पांच घायल

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शे की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी और पांच घायल हो गए। शनिवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

12:09 (IST)12 Oct 2019
सार्वजनिक पटल पर सूचनाएं रखने से आरटीआई दाखिल करने की जरूरत कम हुई : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार ने सूचनाओं को सार्वजनिक पटल पर सक्रियता से रखने के लिए कई कदम उठाए हैं और इसके चलते सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आवेदन दाखिल करने की जरूरत कम पड़ रही है।

12:00 (IST)12 Oct 2019
जिनपिंग ने की स्वागत के लिए तारीफ़

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि हम वास्तव में आपके आतिथ्य से अभिभूत हैं जो कि मैंने और मेरे साथियों ने महसूस किया है। यह मेरे और हमारे लिए एक यादगार अनुभव होगा।

Image

11:59 (IST)12 Oct 2019
मोदी जिनपिंग के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता जारी

मोदी जिनपिंग के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता जारी में पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं शताब्दी में भारत और चीन नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं।

Image