कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने मंगलवार (14 जून) को लगातार दूसरे दिन पेशी है। इससे पहले सोमवार को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में राहुल गांधी से ईडी ने करीब साढ़े 8 घंटे पूछताछ की थी। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल की पेशी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस देश में न कोई राजा है, न कोई राजकुमार, पीएम मोदी भी खुद को प्रथम सेवक कहते हैं।

संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रेस का मानना है कि हम इस देश के प्रथम परिवार हैं, हमारे ऊपर केस हो सकता है, हमें तलब किया जा सकता है, हमें बुलाया जा सकता है, ऐसा कैसे हो सकता है?” उन्होंने आगे कहा, “इस देश में न कोई राजा है, न कोई राजकुमार है। इस देश में हर एक व्यक्ति नागरिक है। यह सबको पीएम मोदी से सीखना होगा, वो खुद को कभी प्रधानमंत्री नहीं बल्कि प्रथम सेवक कहते हैं।”

कंपनी बनाकर मां-बेटे ने संपत्ति हड़प ली: बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, “कांग्रेस में आज बौखलाहट है। AJL कांग्रेस की प्रॉपर्टी नहीं थी, वो कोई बपौती नहीं थी कांग्रेस की। पांच हजार स्वतंत्रता सेनानी इसमें स्टेकहोल्डर थे, ये उनकी संपत्ति थी, उनका डोनेशन था। उन्होंने आगे कहा कि यंग इंडिया कंपनी बनाकर मां-बेटे ने संपत्ति हड़प ली। उन्होंने राहुल गांधी को आरोपी नंबर 1 और सोनिया गांधी को आरोपी नंबर 2 भी बताया।

भ्रष्टाचार को लेकर ड्रामा: संबित पात्रा ने आगे कहा, “जो नाटक-नौटंकी और ड्रामा कांग्रेस पार्टी कल से कर रही है दिल्ली में वो पूरा भारत देख रहा है। भ्रष्टाचार को लेकर ड्रामा चल रहा है। आश्चर्य का विषय है भ्रष्टाचार भी करेंगे और उसके बाद जब उस पर पूछताछ और कानूनी कार्रवाई होगी तो उसके बाद ड्रामा भी करेंगे।” उन्होंने कहा कि वो कहीं न कहीं कानून से ऊपर अपने आपको मानेंगे।

वहीं, दूसरी ओर इस मुद्दे पर बीजेपी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “प्रधानमंत्री जी कभी आप एक प्राइवेट कंपनी के नुमाइंदे बनकर राफेल का ठेका फ़्रांस में दिलवाते हैं तो कभी प्राइवेट कंपनी का नुमाइंदा बनकर श्रीलंका में बिजली का ठेका दिलवाने की सिफ़ारिश करते हैं।” रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने मुट्ठी भर उद्योगपतियों का नुमाइंदा बनकर प्रधानमंत्री से सवाल किया इसलिए राहुल गांधी से परेशानी है।