Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। दरअसल ईडी ने तीन अगस्त को यंग इंडियन के दफ्तर को सील कर दिया। इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह से डरता नहीं हूं। उन्हें जो करना है कर लें, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा।

एक ट्वीट में राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, “सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता। कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा। सुन लो और समझ लो!”

बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ करने के बाद दिल्ली के हेराल्ड हाउस में यंग इंडियन के दफ्तर पर सील करने की कार्रवाई की है।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र के खिलाफ जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कर रहे हैं, उसके खिलाफ हम खड़े रहेंगे। चाहे वो कुछ भी कर लें। कोई फर्क नहीं पड़ता।

उन्होंने कहा कि देश और लोकतंत्र की रक्षा करना और देश में भाईचारे को कायम रखने का काम मैं करता रहूंगा। बता दें कि यह मामला यंग इंडियन एंड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) के बीच कथित वित्तीय अनियमितताओं की ईडी जांच से संबंधित है, जोकि नेशनल हेराल्ड अखबार प्रकाशित करता है।

राहुल गांधी ने हिटलर से की तुलना:

राहुल ने 5 अगस्त को महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हिटलर भी चुनाव जीतकर आया था। हिटलर कैसे चुनाव जीतता था? सारे संस्थान उसके हाथ में थे। उसके पास पूरा ढ़ांचा था। मुझे पूरा ढांचा दे दो फिर मैं दिखाऊंगा चुनाव कैसे जीता जाता है। उन्होंने कहा कि मैं लोकतंत्र के लिए खड़े होने का अपना काम करता रहूंगा। यह बात समझ लीजिए कि जो धमकाता है वह डरता है।