Nashik East Vidhan Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की अहम सीटों में से एक नासिक ईस्ट विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। 24 चरणों में मतों की गिनती की गई। इस सीट पर एनसीपी (शरद पवार) और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने के लिए मिली। इस सीट से बीजेपी ने चुनावी मैदान में राहुल उत्तमराव धिकाले को उतारा था। वहीं, NCP से गणेश बब्बन (भाऊ) थे। दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा और भाजपा के राहुल उत्तमराव कमल खिलाने में सफल रहे। उन्होंने 87817 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। एनसीपी नेता गणेश को हार का सामना करना पड़ा है।

नासिक ईस्ट विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर अब तक कुल तीन चुनाव हुए हैं। यहां 2009 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रत्याशी की जीत हुई थी। इसके बाद के दोनों ही चुनाव बीजेपी प्रत्याशियों ने जीते थे। फिलहाल यहां से बीजेपी के राहुल उत्तमराव धिकाले विधायक हैं। ऐसे में बीजेपी के लिए यह सीट इस चुनाव में भी बेहद अहम मानी जा रही है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

नासिक ईस्ट विधानसभा सीट पर इस बार कौन है प्रत्याशी?

नासिक ईस्ट विधानसभा सीट पर इस बार चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों में अच्छी खासी फाइट देखने को मिली थी। बीजेपी ने अपने सीटिंग विधायक राहुल उत्तमराव धिकाले को उम्मीदवार बनाया है। वहीं एमवीए गठबंधन के तहत एनसीपी शरदचंद्र गुट से गणेश बब्बन गीते चुनावी मैदान में हैं। वहीं महानवनिर्माण विकास सेना की तरफ से प्रसाद दत्तात्रेय सनप चुनाव लड़े हैं।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPराहुल उत्तमराव धिकाले156246 वोट
NCP (SP)गणेश बब्बन68429 वोट
MNSप्रसाद दत्तात्रेय सनप4987 वोट

नासिक ईस्ट विधानसभा सीट के 2019 के चुनाव नतीजे

नासिक ईस्ट विधानसभा सीट के 2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो इस सीट से बीजेपी के राहुल धिकाले की जीत हुई थी। उन्हें 86304 वोट मिले थे। उस चुनाव में दूसरे नंबर पर एनसीपी के बालासाहे महादु सनप रहे थे। उन्हें 74304 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रत्याशी संतोष अशोक नाथ रहे थे। उन्हें 10096 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीराहुल धिकाले86304जीते
NCPबालासाहे महादु सनप74304हारे
VBAसंतोष अशोक नाथ10096हारे

नासिक ईस्ट विधानसभा सीट के 2014 के चुनाव नतीजे

2014 में पूरे देश में मोदी लहर थी, जिसका फायदा बीजेपी को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी मिले थे। इन चुनावों में नासिक ईस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी के बालासाहेब महादु सनप ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 78941 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर शिवसेना के चंद्रकांत पांडुरंग लावते रहे थे। उन्हें 32567 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के निमसे उद्धव बाबूराव रहे थे। उन्हें 19509 वोट मिले थे।