PM Modi in Gujarat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं और आज वे गांधीनगर में चौथे वैश्विक नवीनीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन को संबोधित किया और बताया कि देश में मोदी सरकार कैसे आने वाली पीढ़ियों के लिहाज से काम कर रही है। गांधी नगर में हो रहे इस सम्मेलन में फ्यूचर की टेक्नोलॉजी को लेकर तीन दिन तक डिस्कशन होना है। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत दौरे पर आए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति के साथ हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का किस्सा सुनाया, जिसमें वे पत्रकारों से अपनी प्रतिबद्धता पर बात कर रहे थे।

दरअसल, सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने अमेरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को याद किया और बताया कि मुझे याद है कि एक बार ओबामा यहां द्विपक्षीय बैठक के लिए आए थे। दिल्ली में हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। उस समय एक पत्रकार ने मुझसे पूछा था कि दुनिया के भांति-भांति प्रकार के देश अलग-अलग आंकड़ें घोषित करते हैं। क्या आप पर इस तरह के आंकड़ें जारी करने का कोई दबाव है? या किसी तरह के टारगेट तय करने का दबाव है?

PM मोदी बोले – यहां कोई दबाव-वबाव नहीं चलता

ओबामा के साथ हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि इस पर मैंने कहा था कि ये मोदी है, यहां किसी दबाव-वबाव नहीं चलता। फिर मैने कहा था कि हां, मुझ पर दबाव है और यह दबाव हमारी भावी पीढ़ी की संतानों का, जो जन्मे भी नहीं है, जिनके उज्जवल भविष्य का मुझ पर दबाव है और उनके लिए मैं काम करता रहूंगा।

‘राहुल गांधी की जीभ काटने पर मिलेगा 11 लाख का इनाम’, शिंदे गुट के विधायक का विवादित बयान

तीसरे कार्यकाल में बड़ी उडान का दिया भरोसा

पीएम मोदी ने इस सम्मेलन के दौरान कहा कि आप सभी जानते हैं कि भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार किसी सरकार को तीसरी बार सत्ता में आने का मौका दिया। हमारी सरकार को मिले तीसरे कार्यकाल के पीछे भारत की बहुत बड़ी आकांक्षाएं हैं। आज 140 करोड़ भारतवासियों को भरोसा है कि उनकी आकांक्षाओं को पिछले 10 साल में जो पंख लगे हैं, वो इस तीसरे कार्यकाल में एक नई उड़ान भरेंगे।

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान ही पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि आज का भारत अगले 1000 वर्षों के लिए आधार तैयार कर रहा है, जिससे भारत का फ्यूचर पूरी तरह से सिक्योर हो सके।