राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के बीच आज से तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत हो रही है। इस मीटिंग के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तो मौजूद होंगे ही साथ ही केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य स्मृति इरानी, राजनाथ सिंह, आदि विभिन्न सत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इनके अलावा बैठक में शीर्ष मंत्रियों को भी बुलाया गया है।
जबकि प्रधानमंत्री तीन दिन में से किसी एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। लेकिन इस बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी का नाम शामिल नहीं है।
बैठक में हिस्सा लेने के लिए संघ और उससे जुड़े तमाम संगठनों के नेता मध्य प्रदेश सरकार के दिल्ली स्थित गेस्ट हाउस मध्यांचल भवन पहुंचने लगे हैं।
हाल ही कार्यालय में बैठक शुरू हो चुकी है, जिसका पहला सेशन शुरू हो चुका है। इसमें पांच से आठ से नौ सेशन आयोजित होंगे, जिनमें संघ के विभिन्न संगठन अपने कामकाज की रिपोर्ट के साथ सरकार के साथ विभिन्न विषयों पर लोगों से मिली जानकारी को साझा भी किया जाएगा।
बैठक में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों समेत कई विषयों पर चर्चा होगी। सरकार बनने के साथ ही संघ शिक्षा, मजदूर, व्यापार, संस्कृति, किसान और आर्थिक मुद्दों पर विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के साथ सतत रूप से संपर्क में रहा है।