Delhi Violence: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) भाजपा के सभी सांसदों (राज्यसभा और लोकसभा) को पहली साप्ताहिक संसदीय दल की बैठक में संबोधित कर सकते हैं। दिल्ली दंगों के बाद पीएम मोदी के अपने सांसदों के साथ यह पहली बैठक होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव में भारी जीत के बाद तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने केजरीवाल की मोदी के साथ इस कार्यकाल की यह पहली बैठक होगी।
पार्टी ने सभी सांसदों को एक सर्कुलर जारी किया है। हालांक बैठक का एजेंडा क्या होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। संभावना जतायी जा रही है कि पीएम मोदी दिल्ली के दंगों को लेकर एक मजबूत संदेश दे सकते हैं। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लेकर पूर्वोत्तर दिल्ली में भड़की हिंसा के करीब एक हफ्ते यह बैठक हो रही है। इस हिंसा में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
हिंसा फैलने पर पिछले सप्ताह केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बैठक के बाद केजरावाल ने कहा था कि मुलाकात काफी सकारात्मक रही। सभी पार्टियों ने मिलकर हिंसा से निपटने का फैसला किया।
एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिनों भड़की हिंसा को लेकर चर्चा हुई। करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद बैजल ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई है। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया कि क्या चर्चा हुई है। सूत्रों के मुताबिक संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी और उप राज्यपाल बैजल के बीच दिल्ली में हिंसा के संदर्भ में चर्चा हुई।
