Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों से लगातार खोखले वादे करके अपने पद की गरिमा को “नष्ट” किया है। उन्होंने सलाह दी कि कांग्रेस पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी को “सत्य का सहारा लेकर” अपने पद की गरिमा बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

प्रियंका गांधी की यह टिप्पणी पीएम मोदी के शुक्रवार के बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर अवास्तविक वादे करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य इकाइयों को उचित बजट वाले वादे करने की जरूरत है। मोदी ने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना सहित कांग्रेस शासित राज्यों में गिरती आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।

पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गाधी ने कहा कि महात्मा गांधी जी कहते थे, “सत्य ही ईश्वर है।” मुंडकोपनिषद में लिखा गया “सत्यमेव जयते” हमारा राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है। सत्य की स्थापना करने वाले ये आदर्शवाक्य भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, भारत के पुनर्निमाण और सार्वजनिक जीवन के आदर्श बने। सत्य जिस देश की हजारों साल की संस्कृति का आधार है, उस देश में सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को असत्य का सहारा नहीं लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर जो आरोप लगाए हैं, वे सत्य से परे हैं। कांग्रेस पार्टी ने जिस राज्य में जनता से जो वादे किए, अगला चुनाव आने का इंतजार किए बिना, सरकार बनते ही उन्हें पूरा करने का काम शुरू किया है। चाहे कर्नाटक हो, तेलंगाना हो या हिमाचल प्रदेश, कांग्रेस की सरकारों वाले प्रदेशों में जनता का पैसा जनता की जेब में प्रतिदिन गारंटियों द्वारा डाला जा रहा है।

बटेंगे तो कटेंगे और जुड़ेंगे तो जीतेंगे के बाद बसपा चीफ मायावती ने दिया ये नया नारा, कहा-बीजेपी और सपा की नींद उड़ गई है

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी समझ चुके हैं कि देश की जनता के सामने अब उनकी बातों का कोई मोल नहीं रह गया है। हाल ही में ‘100 दिन की योजना’, ‘2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख लोगों की राय लेना’, ‘हर साल दो करोड़ नौकरियां’, ‘सौ स्मार्ट सिटी’, ‘काला धन वापस लाना’ ‘महंगाई और बेरोजगारी कम करना’, ‘किसानों की आय दोगुनी करना’, ‘रुपये को डॉलर के बराबर लाना’ और अच्छे दिन लाना’… ये ऐसे वादे थे जो झूठे साबित हो चुके हैं और अब ऐसे वादों पर देश की जनता को कोई भरोसा नहीं है।

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 140 करोड़ भारतीयों के सामने बार-बार खोखले वादे करके देश के सर्वोच्च और सम्मानजनक पद की गरिमा को ध्वस्त ​कर दिया है। उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जगह, सत्य का सहारा लेकर अपने पद की गरिमा बहाल करने पर काम करना चाहिए। कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने झूठे वादों के माध्यम से अपने पद की गरिमा से समझौता किया है।