Nalasopara Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024 (नालासोपारा विधानसभा चुनाव परिणाम 2024): महाराष्ट्र विधासनसभा चुनाव के लिहाज से आज का दिन महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों के लिए अहम रहा, क्योंकि आज 20 नवंबर को हुई वोटिंग की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई। ऐसे में राज्य की अहम सीटों में से एक नालासोपारा सीट रही, जहां से बीजेपी के राजन बालकृष्ण नाइक ने जीत दर्ज की और कमल खिलाया। 19 राउंड में वोटों की गिनती हुई। इस सीट पर बीजेपी को बहुजन विकास आघाडी के क्षितिज हितेंद्र ने कांटे की टक्कर दी, लेकिन अब वो उनसे 36875 वोटों से हार गए। राज्य की 288 सीटों पर जनता का फैसला सामने आ चुका है।

नालासोपारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो यह निर्वाचन क्षेत्र पालघर जिले में आता है। निर्वाचन क्षेत्र में वसई तालुका के कुछ हिस्से राजस्व मंडल विरार और वसई-विरार नगर निगम शामिल हैं। यह शहर वसई-विरार नगर निगम (VVMC) द्वारा शासित है। नालासोपारा रेलवे स्टेशन पश्चिमी रेलवे ज़ोन का हिस्सा है और मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आता है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

नालासोपारा विधानसभा सीट पर इस बार कौन है प्रत्याशी?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत नालासोपारा सीट के प्रत्याशियों की बात करें तो इस सीट से बात करें तो इस सीट से बीजेपी ने राजन बालकृष्ण नाइक हैं। कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने यहां से संदीप अमरनाथ पांडे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने विनोद शंकर मोरे को चुनावी मैदान में उतारा है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
BJPराजन बालकृष्ण नाइक165113 वोट
बहुजन विकास आघाडी (BVA)क्षितिज हितेंद्र128238 वोट
MNSविनोद शंकर मोरे16949 वोट

नालासोपारा विधानसभा सीट के 2019 के चुनाव नतीजे

2019 के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो इस सीट से बीवीए के प्रत्याशी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 149868 वोट मिले थे। दूसरे नंबर की बात करें शिवसेना के प्रत्याशी प्रदीप रामेश्वर शर्मा रहे थे। उन्हें 106139 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर वंचित बहुजन अघाड़ी के प्रत्याशी प्रवीण प्रकाश गायकवाड़ रहे थे। उन्हें 3487 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबीवीए149868जीते
Shivsenaप्रदीप रामेश्वर106139हारे
VBAप्रवीण प्रकाश गायकवाड़3487हारे

नालासोपारा विधानसभा सीट के 2014 के चुनाव नतीजे

2014 के विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो बता दें कि तो उस दौरान भी यहां बीवीए प्रत्याशी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर ने ही जीत दर्ज की थी। उन्हें वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी के राजन बालकृष्ण नाइक रहे थे। उन्हें वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर शिवसेना के चौहान शिरीष जयराम रहे थे। उन्हें वोट मिले थे।