Nagpur Central (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज की है। राज्य की राज्य की प्रमुख सीटों में से एक नागपुर सेंट्रल भी है जहां पर कड़ी टक्कर देखने को मिली। मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए थी लेकिन बाद में बाजी पलटते हुए बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

कांग्रेस के बंटी बाबा शेलके को पीछे करते हुए भाजपा के डटके प्रवीण प्रभाकरराव ने 11632 मतों से ये जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 90560 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के बंटी बाबा शेलके ने ये चुनाव 11632 वोटों से हारा है। उन्हें कुल 78928 वोट मिले हैं।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

2019 में नागपुर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र में कुल 324233 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 163238 थी। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विकास शंकरराव कुंभारे जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 75,692 वोट मिले। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी बाबा शेलके कुल 71,684 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 4,008 वोटों से हार गए।

2019 के चुनाव परिणाम

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1शंकरराव कुंभारेबीजेपी75,692
2बंटी बाबा शेलकेकांग्रेस71,684
3अब्दुल शरीक पटेलएआईएमआईएम8,565

2014 में इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 292716 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 160926 थी। उस बार भी इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विकास शंकरराव कुंभारे जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 87,523 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार अनीस अहमद कुल 49,452 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 38071 वोटों से हार गए।

2014 के चुनावी नतीजे

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1विकास शंकरराव कुंभारेबीजेपी87,523
2अनीस अहमदकांग्रेस49,452
3अंजीकर ओंकार भाऊरावबीएसपी5,535

महाराष्ट्र में अभी शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति की सरकार है। इसमें बीजेपी और एनसीपी (अजीत पवार) भी शामिल है। अगली सरकार किस पार्टी की बनेगी और उसका नेता कौन होगा, यह अगले कुछ दिनों मे चुनाव नतीजों के बाद साफ हो जाएगा।

इस सीट से पिछले तीन बार से लगातार बीजेपी जीतती रही है। उसके पहले लगातार तीन बार कांग्रेस के हाथ में यह सीट थी। आज के नतीजों से यह तय हो जाएगा कि इस बार यह सीट किस पार्टी के पास रहती है।