Mustafabad Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन अहम है, क्योंकि आज नतीजों का दिन है। वैसे तो हर एक सीट अहम है, लेकिन मुस्तफाबाद सीट भी बहुत अहम है। इस सीट से बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि आम आदमी पार्टी ने आदिल रहमान खान को उतारा। कांग्रेस ने अली मेहंदी को टिकट दिया। इस सीट पर बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने आप के आदिल खान को 17578 वोटों से हराया है।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

मुस्तफाबाद सीट की बात करें तो इस सीट पर करीब 40% मुस्लिम हैं। अब यह वोट बैंक बंटता हुआ दिख रहा है क्योंकि एक तरफ मुस्लिम वोट बैंक के लिए आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान अपनी कोशिश में लगे थे, तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी इस वोट बैंक को साधने में कोई कमी नहीं छोड़ रही थी। इसके साथ ही इलाके में दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के साथ बहुत लोगों की सहानुभूति दिखाई दे रही थी।

दिल्ली में किस सीट पर कौन आगे-कौन पीछे, यहां पढ़ें सभी 70 विधानसभाओं का हाल

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपआदिल अहमद खान67637
बीजेपीमोहन सिंह बिष्ट 85215
कांग्रेसअली मेहंदी11763

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट के 2020 के चुनाव नतीजे

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट के पिछले चुनावी नतीजों की बात करें तो इस सीट से 2020 में आम आदमी पार्टी के हाजी यूनुस की जीत हुई थी। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी जगदीश प्रधान रहे थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अली मेहंदी रहे थे। हाजी यूनुस को 98850 वोट मिले थे। जगदीश प्रधान को 78146 वोट मिले थे। वहीं अली मेहंदी को महज 5363 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप हाजी यूनुस84776
बीजेपीजगदीश प्रधान78146
कांग्रेसअली मेहंदी5363

मुस्तफाबाद विधानसभा सीट के 2015 के चुनाव नतीजे

मुस्तफाबाद सीट पर हुए 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट से बीजेपी के जगदीश प्रधान को जीत मिले थी। कांग्रेस प्रत्याशी हसन अहमद इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे थे। तीसरे नंबर पर आप के मोहम्मद यूनुस रहे थे। जगदीश प्रधान को 58388 वोट मिले थे। हसन अहमद को 52357 वोट मिले थे, जबकि मोहम्मद यूनुस को 49791 वोट मिले थे।