Mumbai Santacruz: मुंबई के सांताक्रूज इलाके के होटल गैलेक्सी में रविवार दोपहर आग लग गई। आग से तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आठ लोगों को वहां से बचाकर अस्पताल ले जाया गया है।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग प्रभात कॉलोनी स्थित गैलेक्सी होटल की दूसरी मंजिल पर लगी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा, ‘यह लेवल-वन की आग है। बचाए गए सभी लोगों को कूपर अस्पताल ले जाया गया है। चार दमकल गाड़ियां, इतने ही पानी के टैंकर और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई। आग बुझाने का काम जारी है।
बताया जा रहा है कि यह आग दोपहर करीब 1 बजे लगी थी। आग लगने की सूचना मिलते ही होटल में भगदड़ मच गई। होटल स्टाफ ने आनन फानन में होटल को खाली करवाया। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। आग में झुलसने से घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार को विस्फोटल हुआ है। धमाके में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। कई लोग बुरी तरह जख्मी भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। अभी तक धमाके का कारण साफ नहीं हुआ है, लेकिन तबाही बड़े स्तर पर हुई है।
विस्फोट में 5 लोगों की मौत के बाद ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ऐसी फैक्टरियों को बंद करने के बजाय अपने मंत्रिमंडल में चोरों को बचाने और मुस्लिम उपदेशकों से मिलने में व्यस्त हैं।
दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘जिस मात्रा में विस्फोटक मिले हैं, उससे साफ है कि बंगाल सरकार ने विस्फोटकों को जहां चाहे इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। विस्फोटक व्यापारियों को अपना कारोबार चलाने की पूरी आजादी दी गई है। जब कोई धमाका होता है तो हमें पता चलता है कि किसी की मौत हो गई है। उसके बाद सब शांत हो जाते हैं और अवैध कारोबार चलता रहता है क्योंकि सरकार चुप रहना पसंद करती है और भुगतना आम लोगों को पड़ता है।’