महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सिर्फ 20 रूपये के कारण एक इडली दुकानदार को अपना जान गंवाना पड़ा। सिर्फ 20 रूपये को लेकर इडली दूकानदार और तीन ग्राहकों के बीच बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ गयी कि पहले तो ग्राहकों ने दुकानदार के साथ धक्कामुक्की की उसके बाद फिर जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया। जमीन पर गिरने की वजह से इडली विक्रेता की मौत हो गयी। पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मुंबई के मीरा रोड में वीरेंद्र यादव नाम का एक शख्स इडली बेचा करता था। शुक्रवार को सुबह दस बजे के आसपास ग्राहकों को इडली देने के क्रम में सिर्फ 20 रूपये के कारण ग्राहक से उसका झगड़ा हो गया। 20 रूपये को लेकर शुरू हुआ यह विवाद बढ़ता ही चला गया। पहले तो ग्राहक ने इडली विक्रेता वीरेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की की। इतने में दो अन्य ग्राहकों ने उसे सड़क पर नीचे गिरा दिया। नीचे गिरने की वजह से दुकानदार अचेत हो गया। दुकानदार को अचेत देखकर मारपीट करने वाले सभी ग्राहक भाग गए। जिसके बाद दुकानदार वीरेंद्र यादव को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुंबई पुलिस के अनुसार वीरेंद्र यादव के शरीर को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया गया है। मुंबई पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मीरा रोड के नया नगर ठाणे में केस दर्ज किया है।