Dawood Ibrahim, Facebook: महाराष्ट्र के मुंबई में एक फेसबुक यूजर द्वारा 1993 बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम के जन्मदिन मनाने का मामला सामने आया है। यह मामला तब सामने आया जब यूजर ने केक के साथ दाऊद इब्राहिम की तस्वीरें और वीडियो भी फेसबुक पर शेयर किया। बता दें कि 26 दिसंबर को डॉन दाऊद 64 साल का हो गया और इस मौके पर यूजर ने उसे याद करते हुए केक काटा। वहीं फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और कार्रवाई शुरु कर दी है। दाऊद इब्राहिम पर गैरकानूनी कारोबार चलाने का भी आरोप है।
क्या है पूरा मामलाः बता दें कि 1993 के बम धमाके का आरोपी दाऊद इब्राहिम का जन्मदिन एक फेसबुक यूजर ने केक काटकर मनाया। यूजर का नाम शेरा चिकना है। शेरा ने न केवल केक काटे बल्कि एक पोस्ट भी फोटोज और वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटोज और वीडियो के कैप्शन पर ‘हैप्पी बर्थडे बॉस….जन्मदिन मुबारक हो बॉस’ लिखकर उसे मुबारक बाद भी दिया। मामला को तूल पकड़ते देख शेरा ने पोस्ट डिलीट भी कर दिया था।
शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाईः शेरा का यह पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय पत्रकार मोहसिन शेख ने वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड कर उसे वायरल कर दिया और फिर वाट्सऐप समूहों पर उसे फॉरवर्ड कर दिया। इसके बाद मनियार ने उसे धमकी दी। उन्होंने कहा कि शेख ने शुक्रवार (27 दिसंबर) को गोरेगांव थाने में शिकायत की। इसके बाद मुंबई अपराध शाखा ने उसी दिन उसे गिरफ्तार कर लिया। मनियार ने दावा किया कि यह वीडियो उसने दाऊद इब्राहिम के लिए नहीं बल्कि अपने किसी परिचित के लिए बनाई थी, जिसका नाम भी दाऊद है।
कैान है दाऊद इब्राहिमः 1993 के बम धमाके का आरोपी दाऊद इब्राहिम को डॉन के नाम से भी जाना जाता है। वह मुंबई के डोंगरी इलाके का रहने वाला है। मुंबई में हुए बम धमाके में उसका हाथ होने की बात सामने आने पर वह देश छोड़कर भाग गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह विदेश में बैठकर भी भारत में अवैध कारोबार को चलाता है।
