मुंबई की क्राइम ब्रांच इन दिनों काफी परेशान है। जी हां, पुलिस को है एक ऐसे शख्स की तलाश जो यह मान रहा है कि आतंकी याकूब मेमन शहीद हुआ है।

ऐसा शख्स काफी खूंखार साबित हो सकता है, क्योंकि यह अपनी भारत की नागरिकता भूल रहा है और आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) को सपोर्ट कर रहा है।

इस बेनाम शख्स की बातों से यह साफ झलक रहा है कि यह आईएस का प्रवक्ता भी बनना चाहता है।

सूत्रों की मानें तो याकूब के समर्थन और खुलेआम आईएस में नौकरी मांगने वाला यह शख्स जुबैर अहमद खान है, जो एक जर्नलिस्ट है। जुबैर अहमद खान की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उनकी तलाश शुरू हो गई

ख़बर है कि ‘जुबैर नवी मुंबई का रहने वाला है और उसे बांद्रा तक ट्रेस भी किया गया था। क्राइम ब्रांच के कुछ अधिकारी उसे गिरफ्तार करने पहुंचे, लेकिन वह फरार हो चुका था।’