मुंबई में देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के मकान के पास कार्मिचेल रोड पर विस्फोटक लदी एसयूवी बरामद होने के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इस मामले की जांच कर रही है। एजेंसी ने आरोपी सचिव वाजे के दफ्तर पर भी छापा मारकर छानबीन की है और वहां के कर्मचारियों से कुछ नई जानकारी हासिल की है। इस बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि शिवसेना अंबानी से पैसा वसूलना चाहती है। इसीलिए आरोपी सचिन वाजे को बचा रही है।
टीवी चैनल न्यूज-24 में राष्ट्र की बात कार्यक्रम में एंकर मानक गुप्ता ने पूछा कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी स्कार्पियो मिलने के मामले में शिवसेना आरोपी सचिन वाजे को बिना जांच हुए क्लिन चिट क्यों दे रही है। भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने आरोप लगाया कि बीएमसी चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना मुकेश अंबानी से पैसा वसूलना चाहती थी। यह बात सामने आने के डर से महाराष्ट्र सरकार एपीआई सचिन वाजे को क्लीनचीट दे रही है। कहा कि शिवसेना चुनाव लड़ने के लिए यह सब कर रही है।
BMC चुनाव लड़ने के लिए शिवसेना अम्बानी से पैसा वसूलना चाहती थी, ये बात सामने आने के डर से महाराष्ट्र सरकार API सचिन वजे को क्लीनचीट दे रही थी : @ramkadam @manakgupta #RashtraKiBaat#sachinVaje #AntiliaCase pic.twitter.com/UE2v9qFTLz
— News24 (@news24tvchannel) March 16, 2021
उनके इस आरोप पर शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी ने भाजपा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी लगातार बयान पर बयान दिए जा रही है। बिना जांच किए वह उनको मुजरिम साबित कर रही है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस की जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। तब भाजपा का आरोप भी झूठा साबित होगा और हम भी निर्दोष निकलेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि एंटीलिया केस के जरिए भाजपा महाराष्ट्र सरकार को गिराने का प्लान बना रही है।
उधर, भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने मंगलवार को कहा कि अगर सत्तारूढ़ शिवसेना निलंबित पुलिस अधिकारी सचिव वाजे का बचाव करना जारी रखती है तो महाराष्ट्र सरकार की मंशा पर और ज्यादा सवाल उठेंगे। दरेकर ने पत्रकारों से कहा कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी कार मिलने के मामले में सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे को गिरफ्तार करने वाले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) एक सक्षम एजेंसी है।
उन्होंने कहा, “शिवसेना जितना बचाव सचिन वाजे का करेगी, शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की सरकार की मंशा को लेकर उतना ज्यादा संदेह बढ़ेगा।” महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दरेकर ने कहा, “मेरा ख्याल है कि वाजे के पूरे प्रकरण के पीछे एक गहरी साजिश है।” उन्होंने आरोप लगाया, “जिस तरह से राज्य सरकार के स्तर पर कई बैठकें की जा रही हैं, उससे संकेत मिलता है कि कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और राजनीतिक नेता शामिल हैं।” भाजपा पर महाराष्ट्र को बदनाम करने के सरकार के आरोप पर दरेकर ने कहा कि सरकार खुद बदनाम हो रही है।