भारत में कोरोन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेजी से की जारी है। हेल्थवर्कर कैंप लगाकर तो वहीं कई राज्यों में घर- घर पहुंचकर लोगों को टीका लगा रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश से एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति कोरोन की वैक्सीन लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम से शर्त रखी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही मौजूदगी में कोरोना की वैक्सीन लेगा। ऐसी शर्त सुनने के बाद तो स्वास्थ्य विभाग की टीम के होश उड़ गए। काफी मनाने के बाद भी जब वह नहीं माना तो स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस बैरक लौट गई। अधिकारियों का कहना है कि इस व्यक्ति को वापस मनाया जाएगा।
शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो मध्य प्रदेश के धार जिले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में टीम उस व्यक्ति से वैक्सीन लगाने की बात कह रही थी। लेकिन वह इंसान अपनी बात पर ही अड़ा रहा। अधिकारी भी उसकी बात से हैरान थे। उसकी मांग थी कि वह वैक्सीन का पहला डोज तभी लेगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और जिले के अधिकारियों ने बताया कि उस इंसान से फिर संपर्क किया जाएगा और वैक्सीन लगवाने के लिए मनाया जाएगा।
वीडियो के सोशल मीडिया पर पहुंचते ही तेजी से वायरल हो गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार ऐसी चौकाने वाली घटना सामने आने के बाद जिले के अधिकारी व्यक्ति से दोबारा वैक्सीन लगवाने के लिए जाएंगे और समझाकर उसे वैक्सीन की डोज लेने के लिए मनाएंगे।
बता दें कि कोरोना को लेकर चल रहे महा अभियान में मध्य प्रदेश में वैक्सीन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। २१ सितंबर को वैक्सीन के लिए कैंप का आयोजन किया गया था, जिसके अंतर्गत १० लाख लोगों को वैक्सीन लगाना था। लेकिन शाम होने से पहले ही राज्य ने १४ लाख लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगा दिया। ऐसे ही हर दिन तेजी से लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। हर दिन अलग अलग जिलों में स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर भी कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरूक भी कर रही है। इसके साथ ही वैक्सीन लगाया जा रहा है।