भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उर्दू में लिखे संदिग्ध लिफाफे भेजने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान (35) के रुप में हुई है। मध्य प्रदेश पुलिस ने शनिवार (18 जनवरी) को उसे महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से धर दबोचा। प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें कुछ लिफाफे मिले हैं जिनमें जहरीला केमिकल भी था। पुलिस ने प्रज्ञा के आवास से 3-4 लिफाफे भी जब्त किए, इनमें से कुछ उर्दू में लिखे थे।

पीटीआई से नांदेड़ में हुई बातचीत में भोपाल के इतवारा थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर प्रदीप ककाड़े ने बताया, ‘मध्य प्रदेश एटीएस को पता चला है डॉक्टर सैयद अब्दुल रहमान खान (35) नांदेड़ जिले के धानेगांव में रहता है, उसी ने सांसद को ये लिफाफे भेजे थे।’ ककाड़े ने कहा, ‘एमपी एटीएस ने गुरुवार (16 जनवरी) की शाम उसे धर दबोचा। वह पिछले तीन महीनों से पुलिस के रडार पर था। इससे पहले भी कई सरकारी अधिकारियों को लेटर भेज चुका है। इससे पहले भी वह गिरफ्तार हो चुका है।’

Hindi News Live Hindi Samachar 18 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ककाड़े ने कहा, ‘पुलिस ने मोबाइल फोन लोकेशन के जरिये उस पर नजर रखी थी। हालांकि वह अपना फोन घर पर रखकर औरंगाबाद, नागपुर और अन्य शहरों की यात्राएं करता था।’ अधिकारी ने यह भी कहा कि खान का अपने भाई के साथ विवाद था और उसे परेशान करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रज्ञा की शिकायत पर दर्ज हुआ था केसः प्रज्ञा सिंह ठाकुर की शिकायत पर भोपाल की कमला नगर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया था। गौरतलब है कि मालेगांव ब्लास्ट केस में कानूनी कार्रवाई का सामना करने वाली प्रज्ञा भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह को हराकर सांसद बनी थीं। इसके बाद से ही वह अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहती हैं।