दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। दो दिनों के कर्फ्यू के बावजूद दिल्ली में 24 घंटे में 22,751 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को एक दिन में कोविड-19 से 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आने के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 60733 तक पहुंच गई है। रविवार को संक्रमण दर 23.53 फीसद दर्ज की गई।

रविवार को 440 मरीज आक्सीजन पर रखे गए, जबकि 44 की हालत गंभीर थी उन्हें वेटिंलेटर पर रखा गया। रविवार को, पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 फीसद रही थी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है उनमें 60,733 है, जिनमें से 35,714 गृह एकांतवास में हैं। पिछले दिन 79,954 आरटी-पीसीआर समेत कुल 96,678 जांच की गईं।

लक्षण नहीं तो जांच गैरजरूरी

नोएडा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव के बीच मरीजों के गृह एकांतवास (होम आइसोलेशन) और अस्पताल में भर्ती किए जाने व उन्हें छुट्टी देने को लेकर शासन स्तर से नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक मरीजों को 9 की जगह 7 दिनों में छुट्टी दिए जाने के निर्देश हैं। बिना लक्षण वाले मरीजों को गृह एकांतवास में रखा जाना है और नियंत्रण कक्ष के जरिए उनकी लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अब ऐसे मरीजों को जांच की आवश्यकता नहीं होगी जिनको कोई लक्षण नहीं है, लेकिन उनको एकांतवास में रहना होगा।

जानकारी मुताबिक, जिन मरीजों को लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आता और कोई अन्य लक्षण नहीं हैं उन्हें सातवें दिन गृह एकांतवास को पूर्ण मानकर उसे पोर्टल पर डिस्चार्ज बताया जाएगा। हल्के लक्ष्ण और जिनके घर में गृह पृथकवास की सुविधा नहीं होगी, उन्हें अस्पतालों में पृथक किया जाएगा और तीन दिन बुखार नहीं आने पर सातवें दिन डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। दोनों ही मामलों में दोबारा से कोविड जांच करवाना जरूरी नहीं है। गंभीर लक्षण वालों को एल-2 और एल-3 अस्पतालों में भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं।

गाजियाबाद में 50 से ज्यादा बच्चे संक्रमित, नोएडा में बढ़े मरीज

नोएडा/ गाजियाबाद : यहां दोनों जिलों में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रविवार को गाजियाबाद में संक्रमण के 893 नए मामलों की पुष्टि की गई। इनमें 50 से ज्यादा बच्चे बताए जा रहे हैं और कुछ बच्चे 4 साल से कम आयु के हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3268 हो गई है और इनमें से 16 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1149 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। गौतमबुद्ध नगर में फिलहाल समूचे उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक सक्रिय मामले हैं।

गाजियाबाद में महज चार दिनों में संक्रमण के मामले दो गुना हो रहे हैं। जिले में 6 जनवरी को 360, अगले दिन 7 जनवरी को 609, 8 जनवरी को 683 और 9 जनवरी को कोरोना के 893 नए मामले सामने आए। संक्रमण फैलने की यही रफ्तार रही तो 10 दिनों में रोजाना 2000 से भी ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ सकते हैं। हालांकि मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा आरके गुप्ता के मुताबिक जो मरीज मिल रहे हैं उन्हें विभाग की ओर से मेडिकल किट दी जा रही है।