उत्तर-पश्चिम भारत, विशेष रूप से दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आज (सोमवार को) मानसून के दस्तक देने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मानसून तेज मेघगर्जन, आंधी-तूफान और बारिश के साथ राजधानी में प्रवेश करेगा।
आइएमडी ने रविवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में 24 जून तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। विभाग ने संभावना जताई है कि इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ हवाएं आंधी का रूप ले सकती हैं। इसके साथ ही तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की जाएगी। रविवार को दिल्ली में 1.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। प्रमुख निगरानी केंद्रों में सफदरजंग और आयानगर में 1.2 मिमी, राजघाट में 0.1 मिमी और मुंगेशपुर में 0.5 मिमी वर्षा हुई। वहीं 12 से 18 जून तक के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग में सर्वाधिक 71.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि पालम में 56.1 मिमी, लोधी रोड 64.8 मिमी, रिज क्षेत्र में 38.2 मिमी और आयानगर में 36.9 मिमी बारिश हुई।
दिल्ली वासियों को मिलेगी राहत
रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री रहा। रिज क्षेत्र में तापमान में सबसे अधिक गिरावट देखी गई, अधिकतम 34.2 डिग्री (सामान्य से 6.7 कम) और न्यूनतम 25.8 डिग्री (सामान्य से 2.7 कम) रहा।
रोप-वे परियोजनाओं के लिए बनेंगे नए मानक और नियम, इन राज्यों में मिलेगी ये सुविधा
आइएमडी ने आगामी 25 से 28 जून तक गरज-चमक के साथ लगातार बारिश की संभावना जताई है। इससे दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन तेज हवाओं और संभावित जलभराव को लेकर सतर्कता जरूरी है। गौरतलब है कि इस बार मानसून दिल्ली में एक सप्ताह पूर्व आने वाला है, जो राजधानी के लिए एक सकारात्मक संकेत है। मौसम विभाग ने लोगों को अस्थायी ढांचों और खुले स्थानों पर सतर्क रहने की सलाह दी है।