कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर हवाई जहाज से नीचे उतार दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया था। इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं ने “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के नारे लगाए, जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी इस पर टिप्पणी की है। वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज का कमेंट आया है।

कांग्रेस के विवादित नारे पर वरिष्ठ नेता उदित राज (Congress Senior Leader Udit Raj) ने कहा कि वह एक राजनीतिक नारा था। उन्होंने कहा, “जब मोदी जी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं तो क्या वह कांग्रेस को खत्म करना चाहते हैं, मिटाना चाहते हैं या मारना चाहते हैं? या फिर पार्टी को डीरजिस्टर्ड करना चाहते हैं? हम राजनीतिक कब्र की बात कर रहे हैं। देश में भाईचारा बना रहे तो उसके लिए मोदी जी की राजनीतिक कब्र खुदना बहुत जरूरी है।”

उदित राज ने कहा, “महंगाई, बेरोजगारी, व्यापार और जो सामाजिक न्याय की बात है, अगर मोदी जी नहीं हटते हैं तो इन सब की राजनीतिक कब्र खुद जाएगी। अर्थव्यवस्था धरातल में जा रही है। 3% लोगों के पास देश की 50% वेल्थ है। जबकि 1% लोगों के पास देश की 40 फीसदी संपत्ति है। इतनी आसमानता कभी आई है? मोदी जी खुद कमल खिलाने की बात कर रहे हैं, जबकि नतीजा अभी आया ही नहीं है।”

बता दें कि नारे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की है। मेघालय में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ लोग जिनको देश ने नकार दिया है, जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं। वो आजकल माला जपते हैं और कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश कह रहा है, देश का कोना कोना कह रहा है, मोदी तेरा कमल खिलेगा।”

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मेघालय और पूर्वोत्तर की जनता कमल और भाजपा के साथ है। उन्होंने मेघालय की क्षेत्रीय पार्टियों पर भी निशाना साधा और कहा कि पारिवारिक पार्टियों ने राज्य को एटीएम में तब्दील कर दिया है।