आम आदमी पार्टी ने भाजपा की चुनावी सफलता को कमतर करते हुए मंगलवार को कहा कि हर विधानसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी की लहर कम हुई है और यह आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कारक नहीं होगी।

आप नेता योगेंद्र यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने दावा किया था कि वह घाटी में प्रवेश करेगी लेकिन वह ऐसा करने में असफल रही है और यदि लोकसभा चुनाव से तुलना की जाए तो झारखंड में भी उसका प्रदर्शन नीचे गया है।

यादव ने कहा, ‘‘भाजपा ने दावा किया था कि लोकसभा की लहर जारी रहेगी लेकिन प्रत्येक चुनाव के बाद उसकी तीव्रता कम हो रही है, कहा जाए तो महाराष्ट्र और हरियाणा के बाद। अनुकूल हवा गुजर चुकी है और यदि मोदी को एक कारक भी बना दिया जाए फिर भी दिल्ली के चुनाव पर कोई असर नहीं होगा।’’

उन्होंने कहा कि यह उम्मीद की जा रही थी कि भाजपा जम्मू क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन पार्टी घाटी में एक भी सीट जीतने में असफल रही।

वहीं आप ने तेजाब हमला मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने एक महिला चिकित्सक पर तेजाब से हमला किया था।
आप के दिल्ली संयोजक आशुतोष ने कहा, ‘‘पुलिस को त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में गिरफ्तारी करनी चाहिए और समयबद्ध तरीके से सुनवायी होनी चाहिए।’’
भाषा