Delhi Officials Transfer: दिल्ली सरकार में बड़े स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर शुक्रवार को एजीएमयूटी कैडर के 40 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल VK सक्सेना के प्रधान सचिव और 1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आशीष चंद्र वर्मा का भी ट्रांसफर किया गया है। उनको जम्मू एवं कश्मीर भेजा गया है। इसके साथ ही पर्यावरण और सेवाएं विभाग के प्रधान सचिव अनिल कुमार सिंह 1989 बैच के आईएएस अधिकारी को भी दिल्ली से जम्मू एवं कश्मीर भेजा गया है।

2008 बैच के आईएएस सुधीर कुमार और चंचल यादव के अलावा 2009 बैच के आईएएस अधिकारी आबकारी आयुक्त सचिन शिंदे और समाज कल्याण विभाग के सेक्रेटरी विनोद पी. कावले के अतिरिक्त 2009 बैच के आईएएस कृष्ण मोहन उप्पू का भी दिल्ली से ट्रांसफर कर मिजोरम, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश में भेजा गया है।

विजय बिधूड़ी को जम्मू कश्मीर से बुलाया गया दिल्ली

2012 बैच के आईएएस नवीन एस एल को भी जम्मू एवं कश्मीर ट्रांसफर किया गया है कई अधिकारियों को दिल्ली भी बुलाया गया है जिनमें अंडमान निकोबार दीप समूह से 2000 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिलराज कौर, 2004 बैच के पांडुरंग के. पोले और 2005 बैच के आईएएस विजय कुमार बिधूड़ी को जम्मू कश्मीर से दिल्ली बुलाया गया है।

सीजफायर की घोषणा के बाद आलोचकों के निशाने पर आए विक्रम मिसरी कौन हैं?

इसके अलावा 2020 बैच की श्रेया सिंघल, 2021 बैच की महिमा मदान और 2021 बैच के आईएएस अनंत द्विवेदी को दिल्ली से जम्मू कश्मीर ट्रांसफर किया गया है।

कई आईपीएस का भी तबादला किया गया है जो कि कई जिलों में डीसीपी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। 2001 बैच के आईपीएस बी शंकर जायसवाल, 2003 बैच के केशव राम चौरसिया, 2006 बैच के पुष्पेंद्र कुमार, 2009 बैच के अशोक मलिक, 2012 बैच के देवेश कुमार महाल, 2013 बैच के सुरेंद्र चौधरी और अपूर्वा गुप्ता, 2020 बैच के अनुराग द्विवेदी, 2021 बैच के ऋषि कुमार ,2021 बैच के नित्या राधा कृष्ण और के एम प्रियंका प्रमुख रूप से शामिल हैं।