PM Narendra Modi in North-East: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (18 दिसंबर) को मेघालय पहुंचे। जहां उन्होंने शिलॉन्ग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में हिसा लिया। इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की। प्रधानमंत्री मोदी ने शिलॉन्ग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
इस दौरान मेघालय CM कोनराड संगमा ने कहा कि पहले हमारे राज्य में सिर्फ 500 करोड़ रुपए आवंटित होते थे, आज हमारे राज्य के लिए 1500 करोड़ आवंटित होते हैं। इसका लाभ हर गांव-गांव में मिल रहा है। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नॉर्थ ईस्ट एक दिन बदलेगा।
अब हर 15 दिन में एक मंत्री नॉर्थ ईस्ट का दौरा करते हैं- शिलॉन्ग में बोले Amit Shah
शिलॉन्ग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अब हर 15 दिन में एक मंत्री नॉर्थ ईस्ट का दौरा करते हैं और नरेंद्र मोदी जी ने PM बनने के बाद 50 से ज्यादा बार इस क्षेत्र का दौरा किया है। DONER का गठन अटल जी ने किया था और अब PM मोदी ने सुनिश्चित किया कि सभी बड़ी परियोजनाएं समय पर पूरी हों।”
पीएम मोदी रविवार को ही त्रिपुरा भी जाएंगे। प्रधानमंत्री त्रिपुरा और मेघालय में 6,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका शिलान्यास करेंगे। इस दौरान आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), पर्यटन और आतिथ्य समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी 6800 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह उमसावली में IIM शिलॉन्ग का भी उद्घाटन करेंगे।
दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे PM Modi
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इन परियोजनाओं में आवास, सड़क, कृषि, दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन और आतिथ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों की परियोजनाएं शामिल हैं। पीएमओ ने जानकारी दी कि पीएम मोदी उत्तर-पूर्व परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे और शिलॉन्ग में इसकी बैठक में शिरकत करेंगे। अगरतला में मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी और ग्रामीण के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी 2,450 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। क्षेत्र में टेलीकॉम कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के एक कदम के रूप में प्रधानमंत्री देश को 4जी टावर समर्पित करेंगे, जिनमें से 320 से अधिक का काम पूरा हो गया है और करीब 890 निर्माणाधीन हैं।
PM Narendra Modi नॉर्थ ईस्ट राज्यों में 21 हिंदी पुस्तकालयों का उद्घाटन करेंगे
पीएम मोदी तीन राज्यों मेघालय, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में चार सड़क परियोजनाओं सहित कई अन्य विकास पहलों की शुरुआत करेंगे।पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मेघालय में मशरूम विकास केंद्र में एक स्पॉन प्रयोगशाला और मधुमक्खी पालन विकास केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और असम में 21 हिंदी पुस्तकालयों का भी उद्घाटन करेंगे। त्रिपुरा में प्रधानमंत्री मोदी 4,350 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का आरंभ करेंगे।