जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार बनाने जा रही बीजेपी से उसके सहयोगी दल शिवसेना ने कई सवाल पूछे हैं। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में ”कश्मीर का नया पालना” शीर्षक के साथ छपे संपादकीय में लिखा गया है, ”महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की पहली मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी और भाजपा के बाराती इस समारोह में उन पर अक्षत और फूलों की बरसात करेंगे।” संपादकीय में यह भी पूछा गया है कि संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु के बारे में महबूबा बाई की भूमिका अब क्या है? हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम कपिल मिश्रा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या महबूबा मुफ्ती ”भारत माता की जय” कहेंगी? शिवसेना के संपादकीय में इस सवाल का भी जिक्र किया गया है।
Read Also: अकाली दल के नेता ने कहा- सिख भारत माता की जय के नारे नहीं लगा सकते
लेख में आगे लिखा गया है, ”महबूबा बाई के देश विरोधी बयान, उनका अलगाववादियों से होने वाला संबंध हमेशा ही विवाद का विषय रहा है। कश्मीर में हिंदुस्थान के खिलाफ नारा देने वालों के प्रति बाईसाहब की सहानुभूति रही है और यह सबकुछ खुलेआम होता रहा है।” संपादकीय में कश्मीरी पंडितों का करते हुए लिखा गया है, ”भारत माता की जय कहने वाले कश्मीरी पंडितों ने बलिदानी दी है। उनके द्वारा बहाए गए खून के छिड़काव पर नई शासन व्यवस्था खड़ी हो रही है इसलिए नया मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण से पहले भारत माता की जय कहे ऐसी उम्मीद देश को है, तो इसके लिए बुरा लगने की कोई जरूरत नहीं है।”
Read Also: RSS चीफ मोहन भागवत बोले- हम चाहते हैं पूरी दुनिया लगाए ‘भारत माता की जय’ का नारा