Meerut SP Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन के दौरान वहां के एसपी (SP) का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान चले जाने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब विवाद बढ़ा तो एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अगर हालात सामान्य होते तो अच्छे शब्दों का इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन उस दिन स्थिति बेहद अस्थिर थी ऐसे में भी हमारे अधिकारियों ने बहुत संयम दिखाया।

क्या बोले ADG: प्रएडीजी मेरठ शांत कुमार ने कहा, “हां अगर स्थिति सामान्य होती तो शब्दों का चयन बेहतर हो सकता था, लेकिन उस दिन स्थिति बेहद अस्थिर थी, हमारे अधिकारियों ने बहुत संयम दिखाया, पुलिस द्वारा कोई गोलीबारी नहीं हुई।”

Hindi News Today, 27 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे

एसपी के वायरल वीडियो पर कही यह बात: एडीजी ने मेरठ एसपी के वायरल वीडियो पर कहा, “प्रदर्शन के दौरान पथराव किया जा रहा था, भारत-विरोधी और पड़ोसी देश-समर्थक (पाकिस्तान) देश विरोधी नारे लगाए जा रहे थे। आंदोलन बहुत ही तनावपूर्ण था। पीएफआई (PFI) के पर्चे वितरित किए जा रहे थे। यह सब तमाम अपील के बावजूद हो रहा था, जिसमें धार्मिक नेता भी शामिल थे।”

मेरठ के एसपी ने दी सफाई: सिटी एसपी अखिलेश नारायण ने कहा, ‘कुछ लड़कों ने हमें देखते ही पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और पत्थरबाजी शुरू की। हमने कहा कि अगर आप भारत से नफरत करते हैं तो पाकिस्तान चले जाइए। हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।’ बता दें कि मेरठ CAA के खिलाफ हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी।