यूपी में सावन में कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई चंद मिनट के लिए नमाज पढ़ता है तो पब्लिक पॉलिसी डिस्टर्ब हो जाती है। मैं भाजपा से कहता हूं कि वो सबके साथ एक सा व्यवहार करें, भेदभाव ना करें। वहीं इस बयान के बाद से राजनीति गर्म हो गई है।
ओवैसी के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी को समाज को बांटने वाली रणनीति से बाज आना चाहिए। वहीं दारुल उलूम देवबंद के मसूद मदनी ने भी ओवैसी के बयान पर अपनी राय दी है। उन्होंने इंडिया टीवी के एक शो में कहा कि कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाना अच्छी बात लेकिन इसके साथ ही सिख, बौद्ध और मुसलमानों पर भी पुष्पवर्षा हो।
मदनी बोले- सबके साथ हो ऐसा व्यवहार:
मसूद मदनी ने कहा, “संविधान के अनुसार सरकार को हर धर्म को पसंद करना चाहिए। यह खुशी की बात है कि योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर के जरिए कांवड़ यात्रियों पर फूल बरसाने का फैसला किया। हर जिले में इसका जिम्मा प्रशासनिक अधिकारियों को दिया, यह अच्छी बात है। लेकिन इसके साथ ही मैं यह भी कहना चाहता हूं कि इस देश में और भी धर्म के लोग रहते हैं, उनके साथ भी यही व्यवहार होना चाहिए।”
मदनी ने कहा, “देश में सिख, बौद्ध भाईयों के त्यौहार और मुसलमानों के ईद और हज यात्रा पर भी सरकार को फूल वर्षा करनी चाहिए। सबका साथ देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार पर जो लोग भी ऐतराज कर रहे हैं, वो गलत कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा में बेचारे भक्त दूर तक जाते हैं, थक जाते हैं, अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो उनका मनोबल टूटेगा। लेकिन यह सब हर धर्म के लिए करना चाहिए।
ओवैसी ने क्या कहा था:
इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि टैक्स के पैसों से कांवड़ यात्रा पर आप हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हैं। इसमें पुलिस के अधिकारी कांवड़ियों के पैरों की मालिश कर रहे हैं। लेकिन वहीं अगर कोई थोड़ी देर के लिए नमाज पढ़ता है तो पब्लिक पॉलिसी डिस्टर्ब हो जाती है।
ओवैसी ने कहा कि मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि अगर सबका साथ सबका विकास है तो हम पर फूल नहीं चढ़ाते हमारे घरों पर बूलडोजर चढ़ा देते हैं।
ओवैसी के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम का पलटवार:
ओवैसी के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “सामाजिक समरसता और सौहार्द के विरोधी जब ज़हर उगलने लगें तो ऐसे वालों का क्या होना चाहिए!” एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जो हिंदू मुसलमान के बीच केवल दीवार खड़ा करना चाहते हैं,उन्हें सबका साथ सबका विकास के महामंत्र एकजुट होकर विफल करने का संकल्प लें!।”