Protest In Delhi and Mumbai: दिल्ली में हैवान बनकर अपनी महिला साथी श्रद्धा की हत्या करने के आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को लेकर दिल्ली के महरौली थाने के बाहर मंगलवार को भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारी महिला और पुरुष ‘लव जिहाद बंद करो’ और ‘जागो हिंदू बहनों जागो’ लिखे पोस्टर लिए हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे धार्मिक मकसद भी हो सकता है। वे इसे बड़ी साजिश बता रहे थे। प्रदर्शन में कुछ धार्मिक संगठनों के नेता भी शामिल रहे। कई नेताओं ने भी लव जिहाद की आशंका जताई है।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू हो गया। लोगों ने हत्या के पीछे धार्मिक मकसद होने और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस की जांच पर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं।

मुंबई में भाजपा नेता और विधायक रामकदम और उनके समर्थकों ने मंगलवार को घाटकोपर इलाके में श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने आरोपी आफताब पूनावाला का पुतले को सड़क पर रखकर जमकर पिटाई की। विधायक रामकदम ने मीडिया से कहा, ‘‘ मैं दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर उनसे श्रद्धा हत्या के पीछे ‘लव जिहाद’ की आशंका की जांच का अनुरोध करूंगा। क्या ऐसी घटना के पीछे किसी समूह या गिरोह का हाथ है? क्या कोई शत्रु देश इसमें शामिल है? इसकी जांच की जानी चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने मर्डर को जघन्य और हैवानियत भरा अपराध बताया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने श्रद्धा वाकर की हत्या पर अपना गुस्सा जताया। उन्होंने कहा देश सदमे और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘यह जघन्य अपराध हैवानियत भरा है और अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। श्रद्धा और भारत की बेटियां न्याय की हकदार हैं।” कांग्रेस ने आरोपी को रूह कंपा देने वाली सजा देने की मांग की है।

श्रद्धा की छह महीने पहले उसके साथी ने दिल्ली के महरौली इलाके में क्रूरता से गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्यारे साथी ने श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े कर उसे एक फ्रिज में छिपा दिया था और बाद में अलग-अलग जगह पर उसकी लाश के टुकड़े को एक-एक कर फेंकता गया। मंगलवार को पुलिस आरोपी आफताब को लेकर उन इलाकों में गई, जहां उसने लाश के टुकड़ों को फेंकने की बात कही थी। पुलिस के मुताबिक वहां से 13 टुकड़े बरामद किये गए हैं, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि क्या ये पीड़िता से जुड़े हैं।