जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक काफिले पर हमले के बाद बुधवार को एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी दबोच लिया गया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि 11 घायल। इस हमले में शामिल एक अन्य आतंकवादी मारा गया।

उधमपुर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा ‘आतंकवादियों ने बुधवार तड़के समरोली के निकट राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलीबारी की।’

बीएसएफ (जम्मू सीमांत) के आइजी राकेश कुमार ने बताया कि दो जवान (कांस्टेबल रॉकी और कांस्टेबल शुभेंदु रॉय) शहीद हो गए और 11 कर्मी घायल हो गए। दिल्ली में बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल रॉकी ने अदम्य साहस का परिचय दिया और काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादी को मार गिराया। इस हमले में शहीद हुए रॉकी का ताल्लुक हरियाणा और रॉय का ताल्लुक पश्चिम बंगाल से था।

जम्मू के आइजी दानिश राणा ने बताया कि काफिला जब जम्मू से श्रीनगर जाते समय नस्सु बेल्ट पहुंचा तभी आतंकवादियों ने उस पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो में से एक आतंकवादी मारा गया।

PHOTOS: कौन है यह 22 साल का आतंकी नावेद, जानें!

राणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इलाके में और इसके आसपास बड़े स्तर पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। घटना की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

जीओसी 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने विश्वास जताया कि सेना सीमापार से भारत में घुसपैठ करने की आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम कर देगी। उन्होंने कहा कि इस साल अब तक घुसपैठ की कोशिश कर रहे 17 आतंकवादियो को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं आशावान हूं कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी और हम इसे बरकार रख सकेंगे और यह महत्त्वपूर्ण है।’

PHOTOS: आतंकी नावेद का खौफनाक चेहरा, कहा: ‘ऐसा करने में मजा आता है’ 

दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों कांस्टेबल रॉकी और कांस्टेबल शुभेंदु रॉय के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है और उन्होंने इस घटना के संदर्भ में बीएसएफ प्रमुख डीके पाठक से बात की है।

हमले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘हमले के पीछे जो हैं वे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि उनका आतंक का षडयंत्र भारत में लंबे समय तक नहीं चल सकता है। इसी वजह से वे इस तरह की गतिविधियां कर रहे हैं।’

उन्होंने दिल्ली में कहा कि सरकार और सुरक्षाबल ऐसे आतंक की योजना से निपटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और देश का सम्मान व लोगों की सुरक्षा बिना किसी शक के सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Also Read: ‘मैं हिंदुओं को मारने आया था, ऐसा करने में मजा आता है’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘आतंकवादी को पकड़ना एक बड़ी उपलब्धि है। इस कारण आने वाले दिनों में हम भविष्य के उन हमलों के बारे में जान सकेंगे जिनकी साजिश पाकिस्तान ने रची है।’

हमले के बारे में ब्यौरा देते हुए उधमपुर के उपायुक्त चौधरी ने कहा कि एक आतंकवादी ने जिस स्कूल में लोगों को बंधक बनाया था वहां कोई छात्र मौजूद नहीं था क्योंकि एम्स की मांग को लेकर आहूत बंद के कारण स्कूल बंद था।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान निश्चित तौर पर इस आतंकवादी हमले में शामिल है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘उन्हें (भारतीय नेतृत्व) हमारे पड़ोसियों को सख्त चेतावनी देनी चाहिए कि हम इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते और अब बहुत हो गया। एक तरफ हम वार्ता के बारे में बात करते हैं और दूसरी तरफ आतंकवादी गतिविधियां लगातार जारी हैं।’

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय एजंसियों के समक्ष अब पकड़े गए आतंकवादी का इस्तेमाल सबूत के रूप में हो सकता है। इससे हमारे सुरक्षाबलों को उचित विवरण मिल सकेगा। इस तरह के हमलों में संलिप्तता से इंकार करने वाले पाकिस्तान को अब सच्चाई स्वीकार करने की जरूरत है।’