Rahul Gandhi Germany Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को जर्मनी के म्यूनिख स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू के मुख्यालय का दौरा किया और बीएमडब्ल्यू वेल्ट और बीएमडब्ल्यू प्लांट भी पहुंचे। राहुल ने बताया कि उन्हें BMW की उन्नत मैन्युफैक्चरिंग तकनीक और ग्लोबल लेवल की इंजीनियरिंग को करीब से देखने का मौका मिला।

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें राहुल गांधी को कई कारों और बाइकों का देखते हुए दिखाया गया है। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट पर लिखा, “टीवीएस की 450 सीसी मोटरसाइकिल को देखकर राहुल बहुत खुश हुए, जिसे बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। भारतीय इंजीनियरिंग को प्रदर्शित होते देखना एक गौरवपूर्ण क्षण था।”

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है- राहुल गांधी

इसमें आगे कहा गया है, “मैन्युफैक्चरिंग मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है। दुर्भाग्य से, भारत में मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट आ रही है। विकास को स्पीड देने के लिए हमें ज्यादा प्रोडक्शन करने, मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनाने और बड़े पैमाने पर हाई क्वालिटी नौकरियां पैदा करने की जरूरत है।” वीडियो में राहुल ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया और दावा किया कि “भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर घट रहा है, जबकि वास्तव में इसे बढ़ना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: ‘मोदी जी को दो चीजों से पक्की नफरत है…’, महात्मा गांधी का जिक्र कर राहुल ने केंद्र सरकार को घेरा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बर्लिन की यात्रा पर हैं। यहां पर वह 17 दिसंबर को भारतीय प्रवासी कांग्रेस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और पूरे यूरोप के आईओसी नेताओं से मिलेंगे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस ने इस यात्रा को पार्टी की वैश्विक भागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल बताया है।

बीजेपी ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर साधा निशाना

संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है। ऐसे में राहुल गांधी की जर्मनी की यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है और राहुल गांधी को गैर-गंभीर राजनीतिज्ञ बताया है। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी समय की पांच दिवसीय विदेश यात्रा का हवाला दिया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्य समय का आधा हिस्सा विदेश में बिताया।

ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘गैंग्स ऑफ गांधीनगर’ कर रहा साजिश