लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने 195 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसमें दिल्ली की 5 सीटों पर भी कैंडीडेट के नामों का ऐलान किया। इस लिस्ट में पुराने सभी नामों को हटाते हुए नए चेहरों को मौका दिया गया। हालांकि, दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया। जिसके बाद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के नारे और सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।
दिल्ली नॉर्थ ईस्ट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ”दिल्ली नारा लगा रही है, ‘शराब बेचता केजरीवाल, दिल्ली को कर दिया बेहाल; दिल्ली की गलियां हैं बदहाल, जेल में होगा केजरीवाल।”
दिल्ली की शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के संबंध में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 8 समन जारी किए हैं। बार-बार समन मिलने पर भी पेश नहीं पर ED ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था। इसको लेकर कोर्ट ने 16 मार्च को सुनवाई तय की है।
लोकसभा चुनाव के लिए AAP का नारा
वहीं, दूसरी ओर केजरीवाल और भगवंत मान ने लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी का प्रचार अभियान प्रारंभ किया। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल’ के नारे के साथ शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे। प्रचार अभियान की शुरुआत यहां डीडीयू मार्ग स्थित आप मुख्यालय में पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हुई।
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग मेरा परिवार है और मैंने उनकी सेवा करने के सभी प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा नारा है ‘संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल।’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब में आप का शासन है और ये ऐसे दो राज्य हैं जहां बिजली की आपूर्ति नि:शुल्क है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार आप सरकार द्वारा शुरू की गई हर परियोजना को दिल्ली के उपराज्यपाल के माध्यम से रोक देती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लोगों से विपक्ष के सभी सात उम्मीदवारों को संसद में भेजकर उन्हें मजबूत बनाने का आग्रह किया।