Mani Shankar Aiyar Controversial Statement: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। अय्यर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि उनके पास परमाणु बम है।

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को पाकिस्तान को पूरा सम्मान देना चाहिए। अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु बम से हमला करने के बारे में विचार कर सकते हैं। मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है। शंकर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि भारत को इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम हैं। नरेंद्र मोदी सरकार में सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिम्मत है। लेकिन उनमें पाकिस्तान से बात करने की हिम्मत नहीं है। हम 10 साल से पाकिस्तान के साथ बातचीत की मेज पर नहीं बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। ऐसा कहा जाता है कि वहां पर आतंकवाद है। आतंकवाद रोकने के लिए बात करनी भी जरूरी है। वरना, पाकिस्तान सोचेगा कि भारत अहंकार के साथ हमें दुनिया में छोटा दिखा रहा है। अय्यर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कहती है कि आंतकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चलते हैं लेकिन बातचीत के जरिये ही आतंकवाद खत्म होगा।

सामने वाले के पास भी ताकत- मणिशंकर अय्यर

मणिशंकर अय्यर ने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान के संबंधों को मजबूती देने में काफी मेहनत की है। लेकिन पिछले 10 सालों से कोई भी बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ताकत उस समय दिखानी चाहिए जब सामने वाले के पास कोई ताकत ना हो। उनके मसल्स रावलपिंडी के कहुटा में पड़े हैं। अगर कोई भी गलतफहमी हुई तो लोगों को काफी दिक्कत हो सकती है। अय्यर ने आगे कहा कि राजीव गांधी ने पाकिस्तान के साथ जंग होने की आशंका के बीच शांति का रास्ता निकाला था। लेकिन आज के समय में पाकिस्तान के साथ शांति की संभावनाएं हैं लेकिन पीएम मोदी जंग का रास्ता खोज निकाल रहे हैं।

बीजेपी ने अय्यर के बयान पर किया पलटवार

पाकिस्तान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के हालिया बयान पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ‘पहले परिवार’ के करीबी मणिशंकर अय्यर बाहुबल और ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से पाकिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए और उससे बातचीत की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वही पाकिस्तान जो हमारे देश में आतंकवादी भेजता रहता है। अब जब पुलवामा जैसी घटनाएं होती हैं तो करारा जवाब दिया जाता है।

आज पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उन्हें बख्शने की गुहार लगाता रहता है। कांग्रेस की लिस्ट देखिए कैसे उन्हें सबसे पहले पाकिस्तान से समर्थन मिला, 26/11 में कसाब को क्लीन चिट दी गई। अब ‘कांग्रेस का हाथ’ को ‘पाकिस्तान के साथ’ के साथ देखा जा रहा है, यह उसी का एक और उदाहरण है।